- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
भारत के लिए चिंता जनक खबर है. दरअसल देशी तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ये भयानक हादसा शक्ति युद्ध अभ्यास के दौरान हुआ. हादसा मंगलवार दोपहर राजस्थान के जैसलमेर में हुआ. हादसा जवाहर कॉलोनी के पास हुआ. दोपहर करीब 2 बजे एक फाइटर जेट हॉस्टल की छत पर क्रैश हो गया. तेजस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही आग की लपटें उठने लगीं. दोनों पायलटों ने विमान से कूदकर अपनी जान बचाई. दुर्घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.
भारतीय वायुसेना ने इस घटना की जानकारी दी है. भारत का शक्ति युद्ध अभ्यास राजस्थान के जैसलमेर में चल रहा है. तेजस लड़ाकू विमान शहर से 2 किमी दूर भील समुदाय के छात्रावास पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त हॉस्टल खाली था. इससे जनहानि होने से बच गयी. यह घटना पोखरण में चल रहे युद्ध अभ्यास स्थल से 100 किलोमीटर दूर हुई.
वायु सेना ने दी जानकारी
भारतीय वायुसेना ने इस घटना की जानकारी दी है. भारत का शक्ति युद्ध अभ्यास राजस्थान के जैसलमेर में चल रहा है. तेजस लड़ाकू विमान शहर से 2 किमी दूर भील समुदाय के छात्रावास पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त हॉस्टल खाली था. इससे जनहानि होने से बच गयी. यह घटना पोखरण में चल रहे युद्ध अभ्यास स्थल से 100 किलोमीटर दूर हुई. वायुसेना ने कहा कि उस वक्त तेजस में सिर्फ एक ही पायलट था. उन्हें आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है. अचानक हुए विस्फोट से पूरे इलाके में दहशत फैल गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सैन्य अभ्यास देखने के लिए मंगलवार दोपहर जैसलमेर पोखरण में मौजूद हैं.