- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा चल रही है. फिलहाल कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश से गुजर रही है. हालांकि, शनिवार को राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को बीच में ही छोड़कर अचानक वायनाड के लिए रवाना हो गए. शनिवार को राहुल गांधी की यात्रा का रूट वाराणसी से उत्तर प्रदेश के भदोही तक था. लेकिन, राहुल गांधी अचानक वायनाड चले गए हैं और यात्रा बीच में ही रोक दी है. राहुल गांधी यात्रा से ही अचानक निकल गए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने जानकारी दी है कि राहुल गांधी वायनाड जाएंगे.
'प्रयागराज से फिर शुरू होगी यात्रा'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राहुल गांधी के वायनाड दौरे की जानकारी देते हुए लिखा कि वायनाड में राहुल गांधी की मौजूदगी की सख्त जरूरत है. वे आज शाम 5 बजे वाराणसी से रवाना हो रहे हैं. भारत जोड़ो न्याय यात्रा रविवार 18 फरवरी को दोपहर 3 बजे प्रयागराज में फिर से शुरू होगी.
राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र के दौरे के पीछे की वजह सामने आ गई है. शुक्रवार सुबह जंगली हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की शनिवार को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. वन अधिकारी ने इस शख्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित शख्स वन विभाग का इको-टूरिज्म गाइड था. वह मशहूर पर्यटक स्थल कुरुवा द्वीप पर तैनात थे.
काशी में राहुल गांधी का विरोध
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुक्रवार को यूपी बॉर्डर पहुंची. चंदौली में भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधा. इसके साथ ही वह शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र काशी पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ काशी में राहुल गांधी की न्याय यात्रा का जमकर विरोध हुआ. जब राहुल ने गोलगड्डा से अपनी यात्रा शुरू की और हरतीरथ चौक पहुंचे तो कुछ युवाओं ने भगवान श्री राम के बैनर, भगवा झंडे दिखाते हुए और जय श्री राम के नारे लगाते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया.
TNP न्यूज़ से DIMPLE YADAV की रिपोर्ट.