- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Reliance Jio Infocomm के चेयरमैन आकाश अंबानी ने ChatGPT को टक्कर देने के लिए बड़ी जानकारी शेयर की हैं। आकाश अंबानी ने कंपनी के एनुअल टेकफेस्ट में बताया कि कंपनी IIT बॉम्बे के साथ मिलकर एक AI चैटबॉट पर काम कर रही है जो चैट जीपीटी की तरह काम करेगा। उन्होंने बताया कि कंपनी 2014 से BharatGPT पर काम कर रही है और सभी लैंग्वेज मॉडल से प्रेरणा लेकर इसे तैयार किया जा रहा है। हालांकि ये चैटबॉट कब तक लॉन्च होगा इसकी जानकारी उन्होंने इवेंट में नहीं दी।
Bharat GPT के यूज
Bharat GPT को कई प्रकार के कार्यों के लिए उपयोग किया जा सकेगा। इसका उपयोग पाठ उत्पन्न करने, भाषाओं का अनुवाद करने, प्रश्नों के उत्तर देने और रचनात्मक सामग्री लिखने के लिए किया जा सकता है। Jio का मानना है कि Bharat GPT भारतीय भाषाओं में AI के विकास में एक महत्वपूर्ण योगदान देगा। यह मॉडल भारतीय भाषाओं में AI अनुप्रयोगों को अधिक सटीक और प्रभावी बना सकता है।
क्या है ChatGPT?
ChatGPT एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) टूल है। इसको को OPEN AI नाम की कंपनी ने तैयार किया है। प्रोग्रामर इसका उपयोग कोड लिखने के लिए करते हैं, और कई स्थानों पर बच्चे इसका उपयोग अपना होमवर्क करने के लिए करते हैं। चैट जीपीटी से कोई भी सवाल किया जाता है तो यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी आई के माध्यम से जवाब तैयार कर उसे यूजर्स के सामने रख देता है।
Jio ने लॉन्च किया हैप्पी न्यू ईयर प्लान
हर साल की तरह इस साल भी रिलायंस जियो ने साल खत्म होने से पहले प्रीपेड यूजर्स के लिए 'न्यू ईयर प्लान' लॉन्च कर दिया है। इस प्लान का डेली खर्च केवल 8.21 रुपये है। Happy New Year 2024 प्रीपेड प्लान के तहत कंपनी 24 दिनों की वैलिडिटी अलग से दे रही है। यानि कि आपको 365+24 दिन का फायदा मिलेगा। न्यू ईयर प्लान के तहत ग्राहकों को 365 दिनों के लिए हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस का लाभ मिलता है। जियो के दूसरे प्लान्स की तरह जिन लोगों को जियो वेलकम ऑफर का लाभ मिला है, उन्हें अनलिमिटेड 5G इंटरनेट मिलेगा।
TNP न्यूज़ से निवेदिता राय की रिपोर्ट