Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
Basant Panchami 2024 : बंसत पंचमी कब, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पूजन सामग्री की लिस्ट

Basant Panchami 2024 : बंसत पंचमी कब, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पूजन सामग्री की लिस्ट

18 Sep 2024

हर साल माघ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन बसंत पंचमी को मां सरस्वती के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि मां सरस्वती जिस दिन प्रकट हुईं वह माघ माह की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि और बसंत पंचमी का दिन था। इस साल यह पर्व 14 फरवरी 2024 यानी कल बुधवार के दिन मनाया जाएगा। बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा-अर्चना करने का विधान है। इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से ज्ञान और विद्या की प्राप्ति होती है। ऐसी मान्यता है कि बसंत पंचमी के दिन विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती प्रकट हुईं थीं। मां सरस्वती जब प्रकट हुईं तो उनकी चार भुजाएं थीं, एक हाथ में पुष्प, दूसरे हाथ में पुस्तक, तीसरे और चौथे हाथ में कमंडल और बाकी के दो हाथों में वीणा और माला थी। इसलिए यह दिन छात्रों, कला, संगीत आदि से जुड़े लोगों के लिए बेहद खास होता है।

बसंत पंचमी शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 13 फरवरी को दोपहर 02 बजकर 41 मिनट से होगी और इसके अगले दिन यानी14 फरवरी को दोपहर 12 बजकर 09 मिनट पर तिथि का समापन होगा। इस दिन सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 41 मिनट तक रहेगा। सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 07 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक रहेगा।

 

यह भी पढ़ें - भरी रहेगी धन से आपकी तिजोरी, शुक्रवार को करें ये उपाय !

 

पूजन सामग्री की लिस्ट

* मां सरस्वती की मूर्ति

* पीला वस्त्र

* पीला फूल या उसकी माला

* गंगाजल

* धूप बत्ती

* हल्दी, चंदन, कुमकुम और सिंदूर

* पान, सुपारी और अक्षत

* गाय का शुद्ध देशी घी

* नारियल, पुस्तक और कलम

* मिट्टी का दीया और रुई की बाती

* पीला गेंदे का फूल या उसकी माला

* प्रसाद के लिए मिठाई और फल


बसंत पंचमी पूजा विधि

* बसंत पंचमी के दिन सुबह जल्दी उठे और स्नान के बाद पीले वस्त्र धारण करें

* मंदिर की सफाई करें और चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित करें

* मां सरस्वती को अक्षत, चंदन, पीले फूल, दीप और पीली मिठाई आदि चीजों को अर्पित करें

* पूरे विधि विधान के साथ मां सरस्वती की आराधना करें

* मां सरस्वती के मंत्रों का जाप और आरती करें

* विद्यार्थी चाहें तो इस दिन मां सरस्वती के लिए व्रत भी रख सकते हैं

 

TNP न्यूज़ से निवेदिता राय की रिपोर्ट 

 

 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X