Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
AAP नेता संजय सिंह को जमानत, ED का कोई विरोध नहीं, अब केजरीवाल का क्या होगा?

AAP नेता संजय सिंह को जमानत, ED का कोई विरोध नहीं, अब केजरीवाल का क्या होगा?

18 Sep 2024


दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आप सांसद संजय सिंह को बड़ी राहत दी है. पिछले छह महीने से जेल में बंद संजय सिंह को कोर्ट ने जमानत दे दी है. अहम बात यह है कि ईडी ने कहा था कि इस मामले में संजय सिंह को जमानत देने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन कोर्ट ने निर्देश दिया है कि इसका असर अन्य संबंधित मामलों पर नहीं पड़ेगा, रेफरेंस का इस्तेमाल कहीं और नहीं किया जा सकता. ऐसे में देखना होगा कि क्या कथित शराब घोटाला मामले में जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को भी राहत मिलेगी .

शर्तें निचली अदालत द्वारा निर्धारित की जाएंगी

दिल्ली में कथित शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि संजय सिंह इस मामले को लेकर मीडिया में कोई बयान न दें. सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि जमानत की शर्तें निचली अदालत तय करें. अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि संजय सिंह को दी गई छूट को अन्य सभी मामलों में मिसाल के तौर पर लागू नहीं किया जा सकता है।

संजय सिंह को जमानत मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट के वकील एडवोकेट. सिद्धार्थ शिंदे ने 'एबीपी माजा' को बताया कि संजय सिंह को जमानत मिल गई जैसा कि ईडी ने उन्हें बताया था। लेकिन इसका असर अन्य मामलों पर नहीं पड़ेगा. साथ ही इस मामले का संदर्भ भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

ईडी को जमानत से कोई विरोध नहीं

अहम बात यह है कि इसी मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इर्द-गिर्द घूम रही ईडी ने सांसद संजय सिंह की जमानत का विरोध नहीं किया. इसीलिए संजय सिंह को छह महीने बाद जमानत मिल गई. संजय सिंह को जमानत मिलने के बाद आप नेताओं और कार्यकर्ताओं ने खुशी जताई. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले में कोई सबूत नहीं है और बीजेपी बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है. आप सांसद संजय सिंह फिलहाल जेल में नहीं बल्कि अस्पताल में हैं। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

संजय सिंह को कब गिरफ्तार किया गया?

संजय सिंह को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी में भ्रष्टाचार के आरोप में पिछले साल 4 अक्टूबर को ईडी ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद संजय सिंह ने इससे पहले भी दिल्ली हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी. लेकिन उन्हें जमानत नहीं दी गई.

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X