- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
वर्ल्ड कप से बाहर होने के पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने चार दिन बाद बुधवार को कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद पाकिस्तान ने मौजूदा वर्ल्ड कप के 9 मैचों में से 5 मैच खो दिया है. जिसके बाद अफगानिस्तान से भी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते बाबर आजम को कप्तान पद से हटाने की मांग की गई. बता दे जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की प्रबंध समिति के प्रमुख जका अशरफ ने उन्हें टीम के प्रदर्शन पर चर्चा करने के लिए बुलाया था.
इस्तीफा देने के बाद बाबर ने क्या कहा?
बाबर आजम ने कहा इस सफर के दौरान अटूट सपोर्ट के लिए आभार व्यक्त करना चाहूंगा. उन्होने आगे लिखा, “आज मैं पाकिस्तान के कप्तान के तौर पर इस्तीफा दे रहा हूं. यह मुश्किल फैसला है लेकिन मुझे लगता है कि ये इसके लिए सही वक़्त है.
कौन है नया कप्तान ?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एक ट्वीट के जरिये ये जानकारी दी जिसमें नए टेस्ट और टी20 कप्तान का आगाज किया. दरअसल शान मसूद को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है. और दुसरी तरफ शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया टी20 कप्तान बनाने का फैसला भी लिया गया.
'पाकिस्तान टीम के लिए खेलना जारी रखूंगा'
बाबर आजम ने अपने पोस्ट में लिखते हुए बताया कि “मैं एक खिलाड़ी के तोर पर पाकिस्तान टीम के लिए खेलना जारी रखूंगा. मैं नए कप्तान और टीम को अपने तजुरबे से सपोर्ट करता रहूंगा. अपनी बात को पूरा करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को शुक्रिया कहा.