- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में कुछ दिन ही दिन और बाकी हैं. इस आयोजन के लिए देश और विदेश से खास मेहमानों को न्योता दिया गया है. ताजा समय में इस आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही हैं. दूसरी ओर आज पीएम मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर को लेकर डाक टिकट और पूरी दुनिया भर में भगवान राम पर जारी टिकटों की एक पुस्तक को जारी किया है. हालांकि इस पुस्तक के डिजाइन में राम मंदिर, चौपाई ‘मंगल भवन अमंगल हारी’, सूर्य, नदी और मंदिर के आसपास की मूर्तियां दिखाई गई हैं.
पीएम मोदी ने जारी की पुस्तक
हालांकि पीएम मोदी के जरिए किए गए टिकटों में कुल 6 टिकटें हैं. जिनमें भगवान गणेश, राम मंदिर हनुमान जी, जटायु, केवटराज और मां शबरी की टिकटें शामिल हैं. वहीं सूर्य की किरणों और चौपाई की सोने की पत्ती इस लघु शीट को प्रतीक बनाती है.
स्टाम्प पुस्तक, समाज पर श्री राम की अंतर्राष्ट्रीय अपील को प्रदर्शित करने का एक कोशिश है. वहीं 48 पन्नों की इस पुस्तक में अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा, कंबोडिया समेत संयुक्त राष्ट्र के संगठनों और 20 से अधिक देशों द्वारा जारी किए गए डाक टिकट शामिल हैं.
पीएम मोदी ने कहीं ये बातें
पीएम मोदी ने कहा की, ‘ये पोस्टल स्टैंप विचारों, इतिहास और ऐतिहासिक अवसरों को अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम है. कोई भी डाक जब जारी किया जाता है और जब कोई इसे भेजता है, तो वो सिर्फ पत्र नहीं भेजता है, वह पत्र के माध्यम से इतिहास के अंश को दूसरे तक पहुंचा देता है. ये कोई कागज का टुकड़ा नहीं है. बल्कि ये इतिहास की किताबों के रूपों और ऐतिहासिक क्षणों का छोटा रूप है.’
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.