- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Ayodhya Ram Mandir: भव्य राम मंदिर के निर्माण के साथ ही अयोध्या में विकास भी हो रहा है. वहीं दूसरी ओर यहां के लोगों को योगी सरकार सौगात पे सौगात दे रही है. दरअसल मंगलवार को युपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में एक 7 स्टार होटल बनाए जाने की घोषणा की है. जिसमें उन्होंने कहा कि, अयोध्या में सेवन स्टार होटल बनाया जाएगा जिसमें केवल शाकाहारी भोजन ही मिलेगा. उन्होंने कहा कि अब हर साल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जाएगा. वहीं सीएम योगी की इस से पूरे अयोध्या में खुशी की लहर देखी जा सकती है.
22 जनवरी को मंदिर का उद्घाटन
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन 22 जनवरी को किया जाना है. इसी मौके पर रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. इसी बीच सीएम योगी ने मंदिर की तैयारियों को लेकर समीक्षा की है. मीडियां को जानकारी देते हुए सीएम योगी ने कहा कि, भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन ऐसे किया जाएगा जैसे दीपोत्सव को मनाया जाता है. इस दिन पूरे अयोध्या को दीप जलाकर जगमग किया जाएगा. पत्रकारों के बात करते हुए उन्होंने एक जानकारी को और साझा की जिसमें उन्होंने बताया कि अयोध्या के लिए होटल क्षेत्र के 25 से अधिक प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. जिन्होंने सेवन स्टार होटल का शुद्ध शाकाहारी भोजन परोसने का प्रस्ताव रखा है. हालांकि इस होटल का नाम क्या होगी इसकी जानकारी अभी तक सीएम योगी ने नहीं दी है.
अयोध्या में व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
पत्रकारों से बातचीत के दौरान सीएम योगी ने कहा कि बीते वर्ष रामनवमी में अंदाजा लगाया जा रहा था कि अयोध्या में 5 लाख श्रद्धालु आएंगे, लेकिन यहां तो 35 लाख की सख्यां में लोग आ गए. जबकि उस समय कोई व्यवस्था ठीक नहीं थी, वहीं अब सभी व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हैं. अब हमारे पास श्रद्धालुओं ठहराने की पूरी व्यवस्था है. उन्होंने बताया कि, हमारी पूरी कोशिश है कि प्रतिदिन 50,000 श्रद्धालुओं को रोकने की व्यवस्था की जाए.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.