- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Ayodhya : अयोध्या में बन रहे भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण तेजी से पूरा किया जा रहा है। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी सहित देशभर के 4000 से ज्यादा संत शामिल होंगे। देशभर के संतों के साथ अयोध्या के भी संतों को आमंत्रण देने का काम शुरू कर दिया गया है। डाक विभाग की तरफ से अयोध्या के प्रमुख साधु संतों को बाकायदा आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। आमंत्रण पत्र राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की तरफ से भेजा जा रहा है। जिसमें 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर शामिल होने के लिए निवेदन किया गया है। संतों से अपील की जा रही है कि 21 जनवरी से पहले अयोध्या आने की योजना बनाएं। विलंब से आने पर परेशानी का भी सामना करना पड़ सकता है। 23 जनवरी तक अयोध्या में रहने का आग्रह भी ट्रस्ट कर रहा है। इसी बीच कार्ड की पहली झलक सामने आई है। निमंत्रण पत्र के लिफाफे पर लिखा गया है प्राण प्रतिष्ठा समारोह।
भव्य समारोह 3 घंटे तक चलेगा
जानकारी के मुताबिक, समारोह 3 घंटे तक चलेगा जो सुबह करीब 11:00 बजे शुरू होगा और दोपहर 2 बजे खत्म होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे और पहली आरती उतरेंगे। इसके बाद अयोध्या में मौजूद साधु संत राम मंदिर में दर्शन करेंगे तो वहीं 23 तारीख को भी रामलाल के प्रसाद स्वरूप सभी संतो को उपहार भेद किए जाएंगे। इसी क्रम में महंत विष्णु दास ने पहला निमंत्रण मिलने पर आभार व्यक्त किया है। महंत विष्णु दास ने कहा कि भगवान राम की कृपा से आज मुझे समारोह का पहला निमंत्रण डाक से प्राप्त हुआ है.
यह भी पढ़ें-Rajasthan Election 2023: इस बार जनता करेगी जादू, गायब हो जाएगी गहलोत सरकार
सीएम योगी और सिंधिया अयोध्या दौरे पर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या दौरे पर हैं। सुबह 11 बजे सीएम अयोध्या पहुंचे। इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहे। बता दें कि श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्रीराम एयरपोर्ट इसी माह के अंत तक शुरू करने की तैयारी है। यहां रनवे का काम पूरा कर लिया गया है और टर्मिनल बिल्डिंग भी जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगी।