- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में जहां एक तरफ भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है तो वहीं यहां एक मस्जिद बनें की खबर भी सामने आ रही है. राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को किया जाना है. जिसमें रामलला को मंदिर को मंदिर में विराजमान किया जाएगा. दूसरी और 40 हजार वर्गफुट जगह पर मस्जिद बनाने की तैयारी हो रही है. जिसको लेकर मस्जिद ट्रस्ट के सचिव “अतहर हुसैन” ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि अभी मस्जिद बनाने को लेकर कोई योजना तैयार नहीं की गई है. इसको शुरू करने के लिए करीब 6 महीने और लग सकते हैं.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पांच एकड़ जमीन
वहीं दूसरी और इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने जानकारी देते हुए बताया कि मस्जिद निर्माण कार्य मई 2024 से शुरू किया जा सकता है. अभी इसके लिए धन जोडने की तैयारी चल रही है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि, मस्जिद निर्माण में डिजाइन में बदलाव के चलते देरी हो रही है. जिस जगह पर मस्जिद का निर्माण किया जाएगा वह जगह करीब 40 हजार वर्ग फीट है.
बता दें कि साल 2019 में राम मंदिर विवाद के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने फैसले बाद पांच एकड़ जमीन मस्जिद निर्माण के लिए मुसलमानों के हक में दी थी. अब जहां एक तरफ राम मंदिर का कार्य तकरीबन 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है साथ ही इसका उद्घाटन का वक्त भी करीब है तो वहीं अभी मस्जिद का निर्माण शुरू भी नहीं हुआ है.
40 हजार वर्ग फीट जमीन पर बनेगी मस्जिद
मीडिया को जानकारी देते हुए अतहर हुसैन ने कहा कि मस्जिद की डिजाइन में कुछ बदलाव किया जा रहे हैं. उन्होंने बता कि अब मस्जिद अब 15 हजार वर्ग फीट की जगह 40 हजार वर्ग फीट जमीन पर बनाई जाएगी. मस्जिद के साथ-साथ यहां सामुदायिक अस्पताल, रसोई और म्यूज़ियम भी बनाया जाएगा. फरवरी से राज्यों में प्रभारी नियुक्त कर दिए जाएंगे जिसके बाद धन जुटाने का काम शुरू किया जाएगा.
ताजमहल से भी ख़ूबसूरत होगी भारत की सबसे बड़ी मस्जिद
जानकारी के मुताबिक अयोध्या के धन्नीपुर में इस मस्जिद को बनाने की तैयारी की जा रही है. इतना ही नहीं तय तो ये भी किया गया है कि इस मस्जिद की बुनियाद का पहला पत्थर रखने के लिए मक्का से इमाम बुलाए जाएंगे. यह मस्जिद मुहम्मद बिन अब्दुल्ला के नाम पर होगी. मस्जिद को लेकर एक दावा और भी किया जा रहा है कि यह मस्जिद ताजमहल से भी कई गुना ख़ूबसूरत बनाई जाएगी. बता दें कि इस मस्जिद को बनाने के लिए खाड़ी देशों से भी पैसा जुटाया जा रहा है. इस मामले में हाजी अराफात शेख ने दावा किया है कि यह मस्जिद भारत की सबसे बड़ी मस्जिद होगी.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.