- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Ayodhya : अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर का काम तकरिबन पूरा हो चुका है. इसी के चलते 24 नवंबर को आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में विराजमान श्रीसीताराम यानी जानकी बल्लभ को सवा किलो सोने का मुकुट भेंट किया जायेंगा. आपको बता दें अयोध्या में लगभग 8000 मठ मंदिर हैं. जिसमें भगवान राम, माता सीता को विराजमान किया गया हैं. तो वहीं 22 जनवरी को भगवान राम को भव्य महल में विराजमान किया जायेगा इसके चलते एक बडी खबर सामने आई है. जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रामलला को लगभग 1 किलो सोने से बना मुकुट और छत्र अर्पित करेंगे. इस दौरान
1 किलो सोने का मुकुट हुआ तैयार
जानकारी के मुताबिक पिछले 4 महीने की मेहनत से शिष्यों के सहयोग इस मुकुट को तैयार किया जा रहा है. भगवान के इस मुकुट को बेहद खास आभूषण से तैयार कराया गया है. महंत अवधेश दास ने बताया कि इस मुकुट अजमेर के कारीगरों ने तैयार किया है. वहीं इस 49 वी पुण्यतिथि के मौके पर मुख्यमंत्री योगी बड़ा भक्तमाल मंदिर के शिष्य मंडलों की तरफ से 1 किलो सोने से बना मुकुट समर्पित करेंगे जिसक बीच योगी संतों से भी मुख्यमंत्री मुलाकात करेंगे.
यह भी पढ़ें: UP Board Exam 2024: सिर्फ एडमिट कार्ड से नहीं मिलेगी एंट्री, एग्जाम सेंटर में बैठने के लिए होगी फेस रीडिंग
बेहद खास होगा कार्यक्रम
इस कार्यक्रम में सीएम योगी को दावत दी गई है. कार्यक्रम को लेकर बड़ा भक्त महल के महंत अवधेश दास ने बताया कि 24 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बड़ा भक्तमाल मंदिर में भगवान को को 1 किलो सोने का मुकुट और छत्र अर्पित करेंगे. यह आयोजन बड़ा भक्त माली महाराज जी की पुण्यतिथि पर किया जाता है जो हर साल किया जाता है.