- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Bharat Ratna Atal bihari vajpayee: देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 99वीं जन्म जयंती को आज (25 दिसंबर) पूरा देश मना रहा है. इस जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है. अटल बिहारी वाजपेयी ऐसे नेताओ में से रहे हैं जो अपनी पार्टी के साथ ही विरोधी खेमे में रहे हैं. उनके मन में कभी भी किसी के लिए घृणा की भावनाएँ नहीं रही. अटल बिहारी वाजपेयी राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी तो थे ही लेकिन साथ ही उनकी पहचान एक शानदार वक्ता और साहित्यकार के रूप की जाती थी.
देश के विकास में की पूरी जद्दोजहद
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने कार्यकाल के दौरान देश के लिए ऐसे कई फैसले लिए जिसमें देश के विकास में काफी अच्छे परिणाम रहे हैं. राजनीति में रहते हुए वह जब भी सदन में बोलते थे तो उनकी बात विपक्ष भी गौर से सुनता था. उनकी एक भविष्यवाणी आज भी लोग याद कर रहे हैं. जिसमं उन्होंने कहा था कि एक वक्त ऐसा आएगा जब कांग्रेस अपने बुरे दौर से गुजरेगी. और पूरा देश काग्रेस पर हंसेगा. उनकी ये भविष्यवाणी लोगों के जहन में अब तक जिंदा है.
पूरे देश ने याद की अटल बिहारी वाजपेयी की भविष्यवाणी
बात जब की है जब लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद 16 मई 1996 को अटल बिहारी वाजपेयी ने देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं उन्हें विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा था. जिसमें एक वोट से बहुमत न लाने पर उन्हें सिर्फ 13 दिनों में ही देश के पीएम तख्त से इस्तीफा देना पड़ा था. उस वक्त उनके पक्ष में 269 वोट डाले गए थे. वहीं विपक्ष को 270 वोट मिले थे. जिसके बाद सदन में मौजूद रहते हुए उन्होंने जो भाषण दिया था उसे पूरा देश आज भी याद कर रहा है. इस भाषण में उन्होंने कहा था कि “आज आप लोग मेरी इस बात की गांठ बांध लो, आज हमारे कम सदस्य होने पर कांग्रेस को हसी आ रही है. लेकिन वो दिन भी दुर नहीं जब पूरे देश की कमान हमारी सरकार के हाथों में होगी. उस दिन पूरा देश आप पर हंसेगा.”
यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh: आज होगा मोहन सरकार का कैबिनेट विस्तार, जानें कितने विधायक लेंगे शपथ
अविश्वास प्रस्ताव का सामना करते हुए कही थी ये बातें
बता दें कि आज बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सत्ता के शिखर पर शानदार बहुमत के साथ स्थापित है. लेकिन एक दौर ऐसा भी आया था जब संसद में संख्या बल कम होने की वजह से अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार गिर गई थी. जिसके बाद 1996 में अटल बिहारी वाजपेयी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करते हुए जो कहा था कि ‘आज हमारे कम सांसद होने के चलते आप (कांग्रेस) हम पर हंस रहे हो, एक दिन ऐसा आएगा कि देश आप पर हंसेगा.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.