- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत का माहौल दिन ब दिन गर्म होता जा रहा है. वही राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ प्रचार अभियान करते नजर आ रहे हैं. इस चुनाव प्रचार के दौर में पीएम मोदी किसी भी पार्टी से पिछे नही हैं. कभी हनुमानगढ़ तो कभी पाली में जनसभा को अपने बडे विचारो के साथ हर रोज जनता को मन लुभा रहे है. तो वहीं आज भी (21 नवंबर) बारां और कोटा में विशाल रैली आगाज कर रहे है जिसमें पीएम मोदी गहलोत सरकार पर जमकर बरस रहे है. 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टीयां जगह-जगह प्रचार कर रही है. इसमे BJP पार्टी ने पूरी ताकत झोंक रखी है.
शिक्षा को लेकर दिए बड़े बयान
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि कोटा शिक्षा की और युवाओं के लिए सपनों की भी नगरी मानी जाती है. सभी युवा यहा पढ़ने के लिए आते है. सपनों का क्या मतलब होता है ये बात कोटा से बेहतर कोई नहीं जानता, वहीं कांग्रेस 5 साल से बार-बार राजस्थान के युवाओं के सपनों को तोड़ रही है. ऐसी कोई परीक्षा या पेपर नहीं, जो कांग्रेस ने बेचा नहीं.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने लगाई वादों की हरी झंडी, जानें राजस्थान के घोषणा पत्र में क्या हैं…
कांग्रेस को बताया पेपर लीक माफिया
वही दूसरी और पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का पेपर लीक माफिया युवाओं के सपनों पर भारी पड़ गया. इसलिए राजस्थान बेरोजगारी के मामले में देश में सबसे आगे हो चुका है. लेकिन मैं आपको लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि परीक्षा के पेपर लूटकर जिसने किसी ने भी अपने लॉकर भरे हैं, उसका लॉकर टूटेगा और वो लॉकअप में जायेगें, ये भी मोदी की गारंटी है.
35 रुपये में पेट्रोल कब मिलेगा
इस घमासान प्रचार के बीच आलोक शर्मा ने कांग्रेस की तरफ से दी गई गारंटी को लेकर कहा कि लोकतंत्र की अच्छी बात है, कि जनता दरबार में जाना है. जनता के दरबार में जब हम जाएंगे तो जनता अपना फैसला सुनाएगी. अगर हमने किए गए वादों को पूरा नहीं किया तो जनता उसका जवाब भी देना जानती है. सत्ता जनता के हाथों में है. केंद्र में सरकार होते हुऐ भी कोई वादा पूरा नही हुआ है. मै पूछता हूं कि 35 रुपये का पेट्रोल कब होगा.