- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Assembly Election Result 2023: विधानसभा चुनाव में से चार राज्य का रिजल्ट सामने आ चुका है, जिसमें से मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में BJP ने शानदार जीत हासिल की है. वहीं तेलंगाना में जनता ने कांग्रेस का जमकर साथ दिया है. तो चुनाव के मद्देनजर सपा की बात की जाए तो मध्य प्रदेश की निवाड़ी विधान सभा में सपा को 32,670 वोट हासिल हुए. चुनाव में कांग्रेस ने भी अपना पूरा जोर लगाया है लेकिन बावाजूद इसके जीतने की कोई संभवना नही दिखाई दे रही है. वही सपा प्रमुख अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने भी मध्य प्रदेश चुनाव में दस्तक दी है. जिसमें पार्टी ने 74 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे. सपा और कांग्रेस गठबंधन का हिस्सा होने चलते भी सपा ने कांग्रेस के खिलाफ अपने उम्मीदवार मैदान में उतारा है. जिसको लेकर कांग्रेस और सपा के बीच टकराव भी देखने को मिला है.
अति आत्मविश्वास के चलते कांग्रेस को मिली शिकस्त
हालांकि ये आम बात है कि जब चुनाव का माहौल होता है तो सभी पार्टीयां और दल एक दूसरे पर निशाना साधते है. तीखी टिप्पणी करते नजर आते ही है. ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में देखने को मिला है. जिसमें कांग्रेस और सपा के बीच विवादों का सिलसिला लगातार देखा जा सकता है. जहां सीटों के बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर आरोप लगाए है. वही कांग्रेस ने यहां सीटों के बंटवारे को लेकर अखिलेश को नजर अंदाज किया है. इस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने दिन-रात की जद्दोजहद के बाद भी हार का सामना करना पड़ा है. तो वही भाजपा ने जीत हासिल की है. चुनाव प्रचार के दौरान सपा और कांग्रेस के नेताओं मे जमकर पलटवार किये गए है. सूत्रों की मानें तो बताया जा रहा था कि सपा मध्य प्रदेश में कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी में थी. वही कांग्रेस पार्टी को मध्यप्रदेश में अति आत्मविश्वास था. जिसके चलते कांग्रेस को शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
अब यूपी में बढ़ेंगी मुश्किलें
करारी हार का सामना करने के बाद अब कांग्रेस की यूपी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है. क्योंकि तीन राज्यों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के बाद अब विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A में शामिल पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर वह बहुत प्रभावी मुद्रा में नहीं रह पाएगी. वही सीट बंटवारे की स्थिति में कांग्रेस अब मजबूती से दावेदारी भी नहीं कर पाएगी. तो ऐसे में कांग्रेस की दिक्कतें बढ़ सकती है.