- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे और चरण का मतदान आज होने जा रहा है. जिसके बीच धमतरी में CRPF की टीम पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. जिस दौरान CRPF गश्त पर निकली तो उसी बीच नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर दिये. हालांकि इस हमले में सुरक्षाबल को कोई नुकसान नही हुआ है.
CRPF की टीम पर नक्सलियों का हमला
जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ की टीम मतदान दल की सुरक्षा के लिए गस्त पर लगी हुई थी. उसी दौरान नक्सलियों ने उन्हें निशाना बना लिया. मौके पर 2 आईईडी होने की भी बात भी सामने आई है. दरअसल मतदान होने के एक दिन पहले नक्सलियों ने मतदान का बहिष्कार भी किया था और साथ ही बैनर-पोस्टर लगाए थे. जिसके बाद इलाकों में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दिया गया है.
आज होगा 70 सीटों पर मतदान
छत्तीसगढ़ में कुल 90 विधानसभा की सीटें हैं. जिसमें से 20 सीटों पर 7 नवंबर को पहले चरण में मतदान हो चुका है. और बाकी बची 70 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. विधानसभा चुनाव का आगाज सुनते ही नक्सलियों ने लोगों को धमकाना और इलाकों में चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लगाए शुरु कर दिया.
यह भी पढ़ें- World Cup 2023: भारत- ऑस्ट्रेलियाई फाइनल मैच देखने जाएंगे पीएम मोदी, ऑस्ट्रेलियाई पीएम को भी भेजा गया न्योता
109 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है
दरअसल चुनाव आयोग की ओर से मतदान के लिए 18 हजार 833 मतदान केंद्र बनाए गए. जिसमें से 109 संवेदनशील और 1670 मतदान केंद्र को संवेदनशील घोषित किए गए हैं. इन सभी मतदान केंद्रों फोर्स के जवान को तैनात किया गया. और साथ ही हर मतदान केंद्र पर बीएलओ की तैनाती का पूखता इंतेजाम किया गया है. चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
डिप्टी सीएम बोले- जनता जानती है किसे देना है वोट
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव ने एक तंज कसते हुऐ कहा, जनता जानती है किसे देना है वोट. जो पार्टी जनता की भलाई के लिए सबसे पहले खडी होती है. लोग उसी पार्टी को वोट देंना पसंद करते है. उन्होंने कहा कि सारी जनता ऑपरेशन लोटस के बारे पूछ रही हैं. ED का राजनीति के लिए गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.