- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Earthquake : असम के शहर गुवाहाटी में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, झटकों की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 दर्ज की गई है. एनसीएस ने बताया कि यह आज (7 दिसंबर) सुबह करीब 5.42 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए है. हालांकि इस भूकंप से किसी का नुकसान होनें की खबर अभी तक सामने नही आई है. वहीं इन झटकों की वजह से लोगों में खौफ का माहौल बना हुआ हैं. जिसके चलते लोग अपने घरों से बाहर निकल कर खुले मैदानों में आ गए हैं.
एनसीएस द्वारा साझा आंकड़े
एनसीएस ने बताया कि भूकंप के झटके जमीन से 5 किमी की गहराई पर आए है. गुरुवार की सुबह गुवाहाटी में रिक्टर स्केल पर 3.5 तीव्रता की तेजी से का भूकंप आया है. वहीं असम, मणिपुर, मिजोरम जैसे राज्यों में भी बीते कुछ दिनों से लगातार ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही है. इन घटनाओं से लोगों में डर की दहशत बनी हुई है. भूकंप विज्ञानियों की मानें तो पूर्वोत्तर के क्षेत्र दुनिया के सबसे अधिक भूकंप क्षेत्र है.
असम के गुवाहाटी में आज सुबह करीब 5:42 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज़ किया गया: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र pic.twitter.com/53dRxEhRca
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 7, 2023
मोरक्को और अफगानिस्तान मची थी भूकंप से तबाही
दरसल इस साल सितंबर और अक्टूबर माह में मोरक्को और अफगानिस्तान में भूकंप का कहर देखा गया था. जो मोरक्को में 8 सितंबर को करीब 6.8 की तीव्रता से भूकंप से झटके आए थे. जिसके चलते काफी लोगों का नुकसान हो गया था. यहां बने बनाए घर जमीन में निस्तों-नाबूत हो गए थे. करीब 10 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे. वही हजारों की संख्या में लोग घायल भी हुऐ थे. दूसरी तरफ अफगानिस्तान में भी अक्टूबर महीने में करीब दो बार भूकंप के तेज झटके देखने को मिलें है
क्या आप जानते है भूकंप आने की वजह
इसको समझने से पहले हमें पृथ्वी की संरचना को जानना जरूरी है. दरअसल पृथ्वी टैक्टोनिक प्लेट्स पर स्थित है. और प्लेटों के नीचे तरल पदार्थ लावा है. टैक्टोनिक प्लेट्स घूम घूम कर चक्कर लगाते रहते हैं. जिसमें कई बार ऐसा भी होता है कि ये प्लेट्स आपस में टकरा जाते हैं. टकराने की वजह से इन प्लेट्स के कोने सिकुड़ जाते हैं. या फिर ऐसा समझें की टुट जाते हैं. जिसके बाद नीचे सतह की ऊर्जी बाहर निकलने का रास्ता ढूंढती है. जिसमें कई बार बाधा आती है. इसी के चलते प्रथ्वी पर भूकंप आता है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.