- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Telangana Election 2023: AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी धर्म, राजनीती और जात-पाते को लेकर अकसर विवादों में धिरे रहते है. जिसके चलते यह हमेशा सुर्खियों में बनें रहते है. आज एक ऐसा मामला और सामनें आया है. जिसमें अकबरुद्दीन ओवैसी नें जिसमें एक पुलिसकर्मी को धमकाया है. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल औवेसी एक मंच पर भाषण दे रहे थे जिसके बाद इंस्पेक्टर ने चुनावों के लिए लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करने के ओवैसी से अनुरोध किया. जिसके बाद अकबरुद्दीन ओवैसी, इंस्पेक्टर भड़क गए.
क्या था पूरा मामला
दरअसल, AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी हैदराबाद में लोगों को संबोधित कर रहे थे. जिसके बाद उन्हे पुलिसकर्मी ने नियमों का पालन करते हुऐ. प्रचार खत्म करने को कहा गया. इतना कहना था कि उन्हें यह बात इतनी बुरी लगी कि पुलिसकर्मी को मंच पर ही धमकाना शुरू कर दिया. उन्होंने मंच से धमकी देते हुए कहा कि इंस्पेक्टर साहब मेरे पास घड़ी है. अभी पांच मिनट बाकी है, और मैं बोलूंगा, कोई माई का लाल पैदा नहीं हुआ जो मुझे रोके, अगर इशारा कर दिया तो दौड़ना पड़ जायेगा
यह भी पढ़ें- Ayodhya: सीएम योगी रामलला को भेंट करेंगे 1 किलो सोने का मुकुट और छत्र, मनाया जाएगा कार्यक्रम
भाई असदुद्दीन ओवैसी ने किया बचाव:
हांलाकी इस मामले में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल (AIMIM) के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपने छोटे भाई का बचाव करते हुऐ कहा कि जिस वक्त मंच पर भाषण चल रहा था तो भाई असदुद्दीन को वक्त से पहले उतारने कि कोशिश की गई थी. कहा कि ''दस बजकर एक मिनट हो रहा है तो आपके पास रोकने का पूरा अधिकार है, लेकिन दस बजने में पांच मिनट बचे हुए हैं और आप मंच पर पांच मिनट पहले ही जबरदस्ती चढ़कर बोल रहे हो कि भाषण को बंद करों ''