Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
गर्भावस्था में परेशान कर रही हैं सर्दी जुकाम और खांसी? तो ये नेचुरल उपाय देंगे राहत

गर्भावस्था में परेशान कर रही हैं सर्दी जुकाम और खांसी? तो ये नेचुरल उपाय देंगे राहत

19 Sep 2024

गर्भावस्‍था का समय बहुत नाजुक होता है। इस दौरान महिलाओं का वजन बढ़ जाता है तो वहीं दूसरी ओर शारीरिक और मानसिक रूप से कई तरह के बदलाव होते हैं। इन बदलाव के कारण ही महिलाओं के शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता प्रभावित होती है। जिसकी वजह से उनके शरीर में कई तरह के रोग उत्पन्न हो जाते हैं। मौसम में होने वाले बदलाव के कारण से भी प्रेग्नेंट महिलाओं को सर्दी-जुकाम हो जाता है। इससे महिलाओं को काफी परेशानी होती है। इस स्थिति में महिलाएं अधिक दवाई भी नहीं खा सकती है क्योंकि गर्भ में पल रहे बच्चे को नुकसान पहुंच सकता है। कोल्‍ड की चपेट में आने वाली महिला को छींक आने और बंद नाक की समस्या से भी जूझना पड़ता है। ऐसे में प्रेग्नेंट महिलाओं को जरूरत है खास ख्याल रखने की। इस दौरान महिलाएं अपनी मर्जी से कोई दवाई भी नहीं खा सकती उन्हें इसके लिए डॉक्टर्स की सलाह की जरूरत होती है। ऐसे में आप घरेलू नुस्खे अपना सकती हैं, जिनका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है। आइए जानते हैं किन उपायों का सहारा लिया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें - Immune-Boosting Foods : सर्दी-जुकाम से दूर रहने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें, Immunity बढ़ातें हैं ये फूड्स

 

स्‍टीम लें

सर्दी-जुकाम का सबसे अच्‍छा उपाय है भाप लेना। एक पैन में गर्म पानी लेकर उसका भाप लें। स्टीम लेते वक्त इसमें यूकालिप्टस ऑयल मिलाने से ज्यादा आराम मिल सकता है। इससे सीने में जमा कफ ढीला होकर बाहर निकल जाएगा और इससे बंद नाक को भी आराम मिलेगा। गले में बलगम जमने पर भी स्टीम लेने से काफी राहत मिलती है। इससे बलगम पिघलकर नीचे चला जाता है या फिर खांसने पर बाहर निकल आता है।

नमक-पानी से ​गरारे

खांसी के वक्त नमक-पानी का गरारा काफी असरदार होता है। नमक के पानी में एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं, जो सूजन को कम करते हैं और गले की खराश में आराम पहुंचाते हैं। इस घरेलू नुस्‍खों की मदद से आप प्रेग्‍नेंसी में जुकाम की समस्‍या से राहत पा सकती हैं।

अदरक

खांसी के लिए अदरक की चाय सबसे ज्‍यादा कारगर होती है। अदरक में एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीवायरल, एंटीबैक्टेरिकल और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, शहद के साथ अदरक की चाय पीने से गले की खराश और खांसी में राहत मिलती है।

एप्‍पल साइडर विनेगर

गले की खराश में सेब के सिरके का प्रयोग गर्म पानी के साथ सेब का सिरका गर्म पानी सेहत के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है। यह खांसी-जुखाम और गले की खराश का रामबाण इलाज है। एक गिलास पानी में एक से दो चम्‍मच एप्‍पल साइडर विनेगर मिलाकर दिन में दो से तीन बार पिएं।

प्‍याज

गर्भावस्‍था में खांसी और जुकाम के लिए प्‍याज बहुत असरकारी आयुर्वेदिक नुस्‍खा है। प्रेग्‍नेंसी में जुकाम होने पर कच्‍ची या खाने में पका कर प्‍याज का सेवन करें। कुछ महिलाओं को गर्भावस्‍था में प्‍याज की वजह से मतली भी हो सकती है इसलिए डॉक्टर की राय जरुर लें।

 

 

TNP न्यूज़ से निवेदिता राय की रिपोर्ट.

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X