- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
सर्दियों में चेहरे का निखार देखभाल की कमी से छिन सकता है। सर्द हवाओं के चलते ही हवा में नमी की कमी होने लगती है जिसकी वजह से स्किन काफी ड्राई हो जाती है। ठंड में चलने वाली सर्द हवाएं चेहरे का निखार छीन लेती हैं। हर व्यक्ति अपने चेहरे पर गुलाबी निखार चाहता है। इसके लिए लोग तरह-तरह के प्रयास करते हैं। कई घंटों जाकर पार्लर में अपना पैसा और समय व्यर्थ करता है, तो कई महंगे-महंगे केमिकलयुक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करता है। इससे आपकी स्किन को कई बार नुकसान पहुंचने का खतरा रहता है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन पर नैचुरल निखार आए, तो प्राकृतिक उपायों से अपनी स्किन पर ग्लो पाने की कोशिश करें।
अक्सर लोग अपनी डाइट में सेब को शामिल करते हैं क्योंकि ये शरीर को कई समस्याओं से दूर रखने में सहायक है। रोजाना एक सेब खाने से आप लंबे समय तक स्वस्थ बने रह सकते हैं यह तो आप सबने सुना होगा लेकिन क्या आप सब के ब्यूटी बेनिफिट्स के बारे में जानते हैं? साथ ही जानें कि सेब मास्क त्वचा पर लगाने के क्या क्या फायदे (Apple mask benefits) होते हैं।
1. सेब, शहद, दालचीनी से बना फेस मास्क
* सेब को पीस लें। इसे एक बाउल में निकाल लें।
* इसमें थोड़ी सी शहद और 2 चुटकी दालचीनी पाउडर मिलाएं और सारी चीज़ों को मिक्स कर लें।
* इससे चेहरे, गर्दन और हाथ-पैरों की स्क्रबिंग करें।
* 15 मिनट तक लगाकर रखें।
* इसे हटाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।
2. दूध, सेब, ओटमील पाउडर से बना फेस मास्क
* सेब को पीसकर इसकी स्मूद प्यूरी बना लें।
* दूध और ओटमील पाउडर डालकर सारी चीज़ों को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
* फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें और 20 मिनट तक लगाए रखें।
* फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।
3. सेब और दूध से बना फेस मास्क
* यह मास्क बनाने के लिए आपके पास कच्चा दूध और हरा सेब होना जरूरी है।
* अब हरे सेब को टुकड़ों में काटकर मिक्सी में पीस लें और उसमें कच्चा दूध मिलाएं।
* बने मिश्रण को अच्छे से चलाएं और कुछ देर मिश्रण को ऐसे ही रख दें।
* तकरीबन 20 से 25 मिनट बाद जब मिश्रण सूख जाए तो चेहरे को सादे पानी से धो लें।