Breaking news
वक्फ पर बनी JPC की आज आखिरी बैठक, सदस्यों को सुझाव जमा कराने को कहा गया | UP उपचुनाव: मुस्लिमों को रोका गया..सपा की मांग-3 सीटों (मीरापुर, कुंदरकी और सीसामऊ )पर फिर हो चुनाव--राम गोपाल यादव हम यूपी में भी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को करेंगे टैक्स फ्री, बोले सीएम योगी | अडानी मामले को लेकर प्रियंका गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, बोलीं- आपको बेची महंगी बिजली | 2.5 करोड़ निवेशकों को आज हुआ नुकसान, अडानी मामले पर बोले संबित पात्रा | राहुल का स्ट्रक्चर भारत के बाजार पर आघात: संबित पात्रा | अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
झारखंड की सियासत में फिर मचा तूफान, कांग्रेस के 12 विधायकों का गुट नाराज, क्या लेंगे बड़ा फैसला?

झारखंड की सियासत में फिर मचा तूफान, कांग्रेस के 12 विधायकों का गुट नाराज, क्या लेंगे बड़ा फैसला?

18 Sep 2024

झारखंड की राजनीति में एक बार फिर तूफान खड़ा हो रहा है . बताया जा रहा है कि झारखंड सरकार में मंत्री नहीं बनने से कांग्रेस के कुछ विधायक काफी नाराज हैं. इन असंतुष्ट विधायकों की संख्या 12 है. इनमें से 8 विधायक आज नई दिल्ली में दाखिल हुए. उन्होंने स्पष्ट किया है कि वह पार्टी नेताओं से संवाद करेंगे और अपना पक्ष रखेंगे. दिलचस्प बात यह है कि राजनीतिक गलियारों में कांग्रेस के असंतुष्ट विधायकों के बेंगलुरु जाने की भी चर्चा है. इसलिए, विभिन्न तर्कों का विरोध किया जा रहा है. उम्मीद है कि ये विधायक चार मंत्रियों की रिपोर्ट पार्टी नेताओं को देंगे. संभावना है कि उनसे इन चार मंत्रियों से मंत्री पद हटाकर किसी और को मौका देने का अनुरोध किया जाएगा.

झारखंड में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक घटनाक्रम तेज हो गया है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. ईडी की कार्रवाई के चलते उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा. उनके इस्तीफे के बाद बड़ी नाटकीय घटनाएं घटीं. ये घटनाक्रम राज्यपाल द्वारा सरकार के गठन का प्रस्ताव देने से लेकर सरकार के गठन और मंत्रिमंडल विस्तार तक जारी रहा. उसके बाद अब भी ऐसे ही आंदोलन हो रहे हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन वर्तमान में राज्य के मुख्यमंत्री हैं. लेकिन जानकारी सामने आई है कि उनकी सरकार में विधायकों के बीच असमंजस की स्थिति है. चर्चा है कि कांग्रेस के 12 विधायक मंत्री पद नहीं मिलने से नाराज हैं. लेकिन फिर भी चंपई सोरेन की सरकार पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा, ऐसा खुद चंपई सोरेन ने कहा. चंपई सोरेन ने कहा है कि हमारा गठबंधन मजबूत है.

चंपई सोरेन ने और क्या कहा?

जब चंपई सोरेन से कांग्रेस विधायकों की नाराजगी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. उन्होंने इस पर ज्यादा टिप्पणी करने से परहेज किया. “यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है. वे इसका पता लगा लेंगे. मैं इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. झामुमो और कांग्रेस के बीच कोई विवाद नहीं है. चंपई सोरेन ने कहा, सब कुछ ठीक चल रहा है.

कांग्रेस विधायकों की नाराजगी की असली वजह क्या है?

कांग्रेस के 12 विधायकों ने मांग की है कि कैबिनेट में शामिल कुछ मंत्रियों की जगह नए चेहरों को मौका दिया जाए. सामने आया है कि कांग्रेस विधायकों ने चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वे 23 फरवरी से शुरू होने वाले आगामी विधानसभा सत्र का बहिष्कार करेंगे और जयपुर जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस विधायकों का एक बड़ा समूह आलमगीर आलम, रामेश्वर उराँव, बन्ना गुप्ता और बादल पत्रलेख को दोबारा मंत्री बनाये जाने से नाराज बताया जा रहा है.

TNP न्यूज़ से DIMPLE YADAV की रिपोर्ट. 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X