- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण अडवाणी को देश का सर्वोच्च पुरस्कार भारत रत्न पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरस्कार की घोषणा की. बता दें कि बीजेपी के विकास में आडवाणी की अहम भूमिका रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी के बीच दोस्ती की कमी की चर्चाएं चल रही थीं. इस पृष्ठभूमि में नरेंद्र मोदी ने आडवाणी को पुरस्कार देने की घोषणा कर यह कहने की कोशिश की है कि वह आडवाणी को भूले नहीं हैं.
नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लाल कृष्ण अडवाणी को भारत रत्न पुरस्कार देने का ऐलान किया है. नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में कहा, मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि लालकृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न घोषित किया गया है. मैंने आडवाणी से बात की और उन्हें बधाई दी. आडवाणी इस युग के सबसे सम्मानित नेता हैं. लाल कृष्ण आडवाणी वो नेता हैं जिन्होंने ज़मीनी स्तर से काम करना शुरू किया और उपप्रधानमंत्री पद तक पहुंचे. उन्होंने गृह मंत्री और सूचना-प्रसारण मंत्री के तौर पर काम करते हुए भी खुद को दूसरों से अलग किया है.
लालकृष्ण आडवाणी
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को हुआ था. वह भारतीय जनसंघ के नेता थे और 1974 में राज्यसभा के लिए चुने गए थे, और आपातकाल के दौरान उन्हें कारावास भी भुगतना पड़ा. 1977 में जनसंघ का जनता पार्टी में विलय होने के बाद वह जनता पार्टी में शामिल हो गये. भारतीय पार्टी का गठन 1980 में हुआ था और लालकृष्ण आडवाणी इसके संस्थापक नेताओं में से एक थे. 1998 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद वह देश के गृह मंत्री बने. वह 2002 से 2004 के बीच देश के उपप्रधानमंत्री बने. वह 1986 से 1990, 1993 से 1998 और 2004 से 2005 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रहे. लालकृष्ण आडवाणी फिलहाल बीजेपी के संरक्षक की भूमिका में हैं.
TNP न्यूज़ से Dimple yadav की रिपोर्ट.