- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Amrit Bharat Express: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी की जा रही है. जिसको लेकर पूरी रामनगरी को सजाने संवारने का काम किया जा रहा है. वहीं पीएम मोदी इस बीच अयोध्या को देश-विदेश से जोड़ने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. जिसके बाद अब 30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या का सफर आसान बनाने के लिए 2 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देने की तैयारी में हैं.
पीएम मोदी देश को समर्पित करेंगे दो ट्रेन
दलसल पीएम मोदी 30 दिसंबर को दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें देश को सौंपने जा रहे हैं. इस बीच केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को अमृत भारत ट्रेन की रैक का मुआयना किया है. उन्होंने अमृत भारत ट्रेन में इस्तेमाल की गई अत्याधुनिक और उन्नत टेक्नोलॉजी की तारीफ की है. मीडिया को जानकारी देते हुए रेल मंत्री (अश्विनी वैष्णव) ने कहा कि अमृत भारत पुश-पुल टेक्नोलॉजी पर बनाई गई है. यह दोनों ट्रेने बनकर तैयार की जा चुकी हैं. सबसे पहले पहली ट्रेन अयोध्या से बिहार होते हुए दरभंगा तक चलाई जाएगी. दूसरी ट्रेन बेंगलुरू से मालदा के बीच चलेगी.
रेल मंत्री ने बताई ट्रेन की खासियत
रेल मंत्री ने आगे बताते हुए कहा कि ये दोनों ट्रेन पुश-पुल टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं. इन ट्रेनों में एक इंजन आगे खींचता है और दूसरा पीछे से धक्का देता है. जिसके चलते ट्रेन तुरंत गति पकड़ लेती है. उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों में दूसरी ट्रेनों के मुकाबले कम झटके लगते हैं. ट्रेन का टॉयलेट इस तरहा डिजाइन किया गया है कि जिससे पानी ज्यादा बर्बाद न किया जा सके. इस ट्रेन की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे है. वहीं इसका किराया बाकी ट्रेनों के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा रखा जाएगा.
रेल मंत्री ने बताया कि वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में दुनिया की दो खास टेक्नोलॉजी लगाई गई हैं. इन दोनों अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एसी नहीं लगाए गए हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए हर सीट पर चार्जिग प्वाइंट दिए गए हैं ट्रेन में 22 कोच लगाए गए हैं. जिसमें करीब 1800 यात्रि आरामदायक सफर कर सकते हैं.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.