- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Amit Shah West Bengal Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा क्रिसमस के इस मौके पर सोमवार की रात कोलकाता पहुंचेंगे. सुत्रों की मानें तो दोनों नेताओं का यह दौरा आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में संगठनात्मक परिदृश्य का आकलन करने के लिए किया जा रहा है. वहीं उम्मीद लगाई जा रही है कि अमित शाह और जेपी नड्डा आज रात कोलकाता पहुंच जाएंगे. यहां पहुंच कर दोनों नेता मंगलवार को कई संगठनात्मक बैठकों का आगाज करेंगे.
दो दिवसीय दौरे के बीच दोनों नेता
एक रिपोर्ट के मुताबिक, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार की सुबह कालीघाट मंदिर का दौरा करेंगे. दोपहर बाद, वे राज्य के नेताओं और संबद्ध संगठनों के साथ बैठकें करते नजर आएगे. इतना ही नहीं सामने तो ये भी आ रहा है कि वे नेशनल लाइब्रेरी में हो रहे आयोजन में भाग भी लेंगे. जिसके बाद शाम को दोनों नेता दिल्ली के लिए रवाना हों जाएगे. भाजपा की राज्य महासचिव अग्निमित्रा पॉल मुताबिक दोनों नेताओं ये यात्रा दिखाती है कि आने वाले लोकसभा चुनावों को बीजेपी आलाकमान के लिए पश्चिम बंगाल कितना कीमती है.
पिछले लोकसभा चुनाव में 18 सीटें बीजेपी के नाम
बता दें कि भाजपा के नेतृत्व के लिए पश्चिम बंगाल कितना अहम है ये तो साफ जाहिर है. मालूम हो कि पिछले लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा ने राज्य की 42 संसदीय सीटों में से 18 सीटों पर जीत का खिताब हासिल किया था. वहीं दूसरी तरफ टीएमसी ने 22 सीटें से जीत हासिल की थी. जिसमें से केवल 2 सीटें कांग्रेस के नाम थी. तो मतलब साफ नजर आ रहा है की अब भाजपा की उम्मीदें उन सीटों से भी जुड़ चुकी है जहां पार्टी हारी थी, लेकिन हार-जीत के बीच मामूली अंतर था.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.