- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट ने तीनों आरोपियों को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हालांकि आज इन तीनों आरोपियों की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी होनी है. इस मामले में ED ने तीन आरोपियों गिरफ्तार किया है. जिसमें जिशान हैदर, जावेद इमाम, दाऊद नसीर शामिल हैं. इस तीनों को ED ने आज कोर्ट में पेश किया है.
कोर्ट में आरोपियों के वकील ने इनकी गिरफ्तारी पर सवाल खडे किए. जिस पर ED का कहना था कि सभी आरोपियों के बयान में आपस में विरोधभास था. इन आरोपियों की मेजर पर्सन से कंफ्रंट करवाना है.
ED ने गिरफ्तार करने से पहले परिवार को दी जानकारी
दरअसल आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले ED ने उनके परिवार को इसकी जानकारी दी थी. जब इस केस में कार्यवाही कर रहे आरोपियों के वकील ने कहा था कि जांच एजेंसी ने 36 घण्टे तक मामले में पूछताछ की है. और साथ ही बिना परिवार को बातए इन लोगों की गिरफ्तारी की है.
उन्होंने कहा कि समन के तहत सिर्फ 8 घण्टे तक ही पूछताछ की जा सकती है. लेकिन इन लोगों से 36 घण्टे तक ED ने पूछताछ की है. ये कानून का उल्लंघन है. इनकी गिरफ्तारी पूरी तरह से गैर कानूनी है. वहीं कोर्ट ने कहा कि अगर इस तरह से बहस होती रही तो पूरा समय निकल जाएगा. आरोपीयों को न्यायिक हिरासत में भेजा जाए और कल फिर से कोर्ट में पेश किया जाए.
आरोपियों ने की शिकायत
हालांकि आरोपीयों की गिरफ्तारी के बाद उनका कहना है कि हमको खाना नहीं दिया गया, हमें शौचालय भी नहीं जाने दिया गया. हमें अपने घर वालो से बात करने के लिए फोन भी नहीं दिया गया. एक आरोपी ने बताया कि उसे दिल की बीमारी है लेकिन 24 घंटे के बाद तक भी खाने का एक दाना भी नहीं दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ जांच कर रही टीम ने बताया कि ऐसा बिल्कुल नहीं है हमारी टीम ने पिंड बलूची से खाना मंगा कर खाना खिलाया है, जावेद इमाम सिद्दीकी अपने परिवार से लगातार तीन चार बार बात कर चुके हैं
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.