- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
कुछ दिन पहले ही रश्मिका मंदाना के वायरल डीपफेक वीडियो ने सोशल मीडिया तहलका मचा दिया था. इस तकनीक के गलत इस्तेमाल को लेकर सभी कि चिंता बड रही है. वही आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे लोकतंत्र के लिए नया खतरा बताया है. जिसके बाद उन्होंने कहा कि सरकार इस पर लगाम लगाने के लिए हर कोशिश कर रही है. वही इस बार बॉलीवुड एक्टर आलिया भट्ट भी इसका शिकार हो गई है. आलिया भट्ट का डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिससे चिंता दिन ब दिन बढ़ रही है.
क्या है यह डीपफेक वीडियो?
दरअसल 21वीं सदी में आने वाली यह आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी ने लोगों को काफी प्रभावित कर दिया है, डीपफेक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिससे रियल वीडियो में दूसरे के चेहरे को फिट किया जा सकता है. इसके जरिये आप एक वीडियो में किसी के चेहरा लगाकर फेक वीडियो बना सकते है. जो देखने में एक दम रियल लगता है. इसको तैयार करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी की मदद ली जाती है. जिसके बाद आप किसी भी सितारों का अश्लील फेक वीडियो तैयार कर सकते है.
इस एक्ट्रेस का भी हुआ था डीपफेक वीडियो वायरल
दरअसल कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर रश्मिका का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था. जिस पर कई सेलिब्रिटीज ने भी अपना गुस्सा दिखाया था. इतना ही दिल्ली पुलिस के हाथ सबूत भी लगे हैं. इसके अलावा पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. जहां पुलिस डीपफेक मामले में कार्रवाई कर रही है, वहीं अभिनेत्रियां ‘डीपफेक’ के जाल में फंसती जा रही हैं.
ये भी पढ़ें- Delhi Air Pollution : बारिश के बाद दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार
दोषियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्यवाही
बीते कुछ दिन पहले रश्मिका का वीडियो भी वायरल हुआ था. जिस पर प्रसाशन ने कडा रुख करते हुऐ कार्यवाही कि थी. जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन ने भी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. आपको बता दें आलिया का फर्जी वीडियो वायरल हो गया हुआ है, वही पुलिस पुलिस ‘डीपफेक’ मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस प्रशासन इसकी जांच में जुटा है.