- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Akhilesh Yadav In Vidhan Sabha: यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार के अनुपूरक बजट पर सवाल उठाए हैं. सपा नेता अखिलेश यादव ने कहा कि जब सरकार 65 फीसदी पैसा खर्च ही नहीं कर पा रही है तो इस अनुपूरक बजट की क्या जरूरत है. उन्होने आरोप लगाया है कि यह सरकार कहती है कि राज्य की इकानमी को 1 ट्रिलियन डॉलर की बना देगी लेकिन कैसे? जब सरकार पैसा ही खर्च नही करेगी तो यह कैसे मुमकिन है. इस दौरान अखिलेश यादव ने योगी सरकार कि जमकर घेराबंदी की.
योगी सरकार की घेराबंदी
सपा प्रमुख अखिलेश यादव कहा कि ये सरकार डींग मारने वाली है. इस सरकार ने लोगों को स्मार्ट सिटी का सपना दिखाया है. इस सप्लीमेंट्री बजट में इसका जिक्र कहा है? यह सरकार खुद समझ रही है कि अब इससे स्मार्ट सिटी नहीं बनने वाली है. वही सपा नेता ने इस सरकार को रोडा डालने वाली सरकार कहा है उनका कहना है कि अगर कही काम चल रहा होता है तो ये सरकार को बखूबी जानती है कि उस काम में कैसे रोड़ा अटकाना है.
यह भी पढ़ें -UP News: योगी सरकार का बड़ा ऐलान, आज बंद रहेंगी सभी मांस की दुकानें
PWD की परियोजनाओं के लिए मांगा जा रहा है पैसा
अखिलेश यादव ने कहा कि अगर सरकार से बजट खर्च नहीं हो पाया है तो सरकार इसको स्वीकार करें. बावजुद इसके PWD की परियोजनाओं के लिए पैसे कि मांग कि जा रही है. जब अभी तक पैसा खर्च ही नही हुआ है तो इतना बड़ा बजट किस लिए चाहिए ?
जिसके बीच अखिलेश यादव ने कई आरोप लगाते हुऐ बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है, अखिलेश यादव ने कहा कि इस सरकार ने कोई नया अस्पताल नही बनवाया और न पुराने अस्पताल की मरम्मत कराई है जिसके चलते राजधानी लखनऊ तक के अस्पतालों में लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.