- 34ºc, Sunny
- Sun, 10th Nov, 2024
पश्चिम बंगाल में ईडी के बाद एनआईए की टीम पर हमला घटना पूर्वी मेदिनीपुर के भूपतिनगर इलाके में हुई. भीड़ ने एनआईए टीम पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. अधिकारियों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. घटना में एक अधिकारी घायल हो गया. पूर्वी मेदिनीपुर के भूपतिनगर इलाके में शुक्रवार रात हुए ब्लास्ट की जांच करने एनआईए की टीम गई थी.
जैसे ही टीम कुछ आरोपियों की तलाश में आगे बढ़ी, कुछ प्रदर्शनकारियों ने एनआईए टीम को घेर लिया. एनआईए अधिकारियों और सेंट्रल फोर्स पर ईंट-पत्थर फेंके गए. यह घटना सुबह 5.30 बजे की है. दिसंबर 2022 में भूपतिनगर थाने के नारीबिला गांव में एक टीएमसी नेता के घर पर विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई.
ऐसा पहली बार नहीं हुआ
यह पहली बार नहीं है कि पश्चिम बंगाल में जांच व्यवस्था पर हमला हुआ है. इस साल की शुरुआत में संदेशखाली में ईडी की टीम पर हमला हुआ था. 100 से ज्यादा लोगों ने ईडी टीम को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया. गाड़ियों पर पत्थर फेंके गए. जिस वक्त हमला हुआ, उस वक्त ईडी की टीम राशन घोटाला मामले में शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी. लगभग 55 दिनों के बाद शाहजहाँ को गिरफ्तार कर लिया गया.