- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
बिजली का बकाया बिल जमा न होने पर जेई के द्वारा कनेक्शन काटने पर रसूखदार ने जेई व बिजली कर्मियों से गाली गलौज कर अभद्रता कर दी। मामले की लिखित शिकायत जेई ने पुलिस में कर दी।पुलिस ने आरोपी को दबोचकर शांतिभंग की धारा में पाबंद कर चालान किया है।
शुक्रवार को जेई विवेक कुमार कुशवाह मय विद्युत कर्मियों के बकाया बिल जमा करवाने किशनी क्षेत्र के गाँव लैगांव पहुंचे।वहां उन्होंने रानी देवी पत्नी कृष्ण मुरारी पर 22 हजार रुपया बकाया होने पर कनेक्शन काटने लगे।इसी बीच रानी देवी के पुत्र जितेंद्र व महावीर मौके पर आ गए तथा जेई व विद्युत कर्मियों के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने की धमकी देने लगे। दबंग जितेंद्र के द्वारा रॉड से मारने व रेप केस में फसाने की धमकी दी गयी। जिसके बाद विद्युत टीम अपनी जान बचाकर वापस थाने आयी और लिखित शिकायत की। जिस पर पुलिस ने जितेंद्र को गिरफ्तार कर शांतिभंग में पाबंद कर एसडीएम न्यायालय भेज दिया है।