- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
टीवी सीरियल्स की कलाकार अब राजनीति के मैदान में उतर आयी थीं। मध्य प्रदेश में दमोह विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने टीवी अभिनेत्री चाहत पांडे को उम्मीदवार बनाया था। चाहत ने दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी और पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक द्वारा उन्हें सदस्यता दिलवाई गई थी। बता दें कि चाहत पांडेय चुनाव हारती हुई दिख रही हैं। रुझानों में आम प्रत्याशी चौथे नंबर पर नजर आ रही हैं। दमोह जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए रविवार सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती पॉलीटेक्निक कॉलेज में चल रही है। इस सीट से बीजेपी के कद्दावर नेता जयंत मलैया 7 हजार 370 वोटों से सबसे आगे चल रहे हैं। वहीं, कांग्रेस से मौजूदा विधायक अजय टंडन भी इस त्रिकोणीय मुकाबले में शामिल हैं।चाहत ने चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी। उनका कहना था कि वह अपना सक्सेसफुल करियर छोड़कर चुनाव में इसलिए उतरी थी, क्योंकि वह दमोह की जनता की सेवा करना चाहती थी।
विधायक कैंडिडेट चाहत पांडे कौन?
राजनीति में कदम रखने से पहले चाहत पांडे छोटे पर्दे की एक्ट्रेस रही हैं। एक्ट्रेस चाहत पांडेय ने कई टीवी धारावाहिकों में काम किया है। चाहत मध्य प्रदेश के दमोह की रहने वाली हैं और अब छोटे पर्दे का बहुत जाना पहचाना नाम है। चाहत पांडे ने अपने अभिनय सफर की शुरुआत तब की जब वो सिर्फ 17 साल की उम्र में टीवी शो पवित्र बंधन से की थी। फिल्मी करियर परवान चढ़ने के बाद जून 2023 में चाहत पांडे ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी। वर्क फ्रंट की बात करें तो टीवी एक्ट्रेस अलादीन, तेनालीराम, नागिन 2, सावधान इंडिया, क्राइम पेट्रोल जैसे कई सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।
डांस रील हुई थी वायरल
आम आदमी पार्टी (AAP) की उम्मीदवार चाहत पांडेय का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में फिल्म सिंबा के गाने 'आंख मारे' पर डांस करती हुई नज़र आई थी। कई लोगों द्वारा इसे लेकर ट्रोल का शिकार हुई थी। कुछ लोगों ने चाहत के पक्ष में तर्क दिया तो कुछ ने उनके वीडियो की निंदा की। कुछ इंटरनेट यूजर्स का कहना था कि राजनीति में कदम रखने से पहले चाहत पांडे छोटे पर्दे की एक्ट्रेस रही हैं। इसलिए डांस करने और वीडियो शेयर करने में क्या ही दिक्कत है? जबकि दूसरे पक्ष का कहना था कि सार्वजनिक जीवन में यह सही नहीं है।