- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
आधार कार्ड का इस्तेमाल एक जरूरी दस्तावेज के रूप में किया जाता है। आपको आधार कार्ड की जरूरत तो हर जगह पड़ती है। इसके बिना आप सरकारी योजनाओं का लाभ और बैंक से लेकर स्कूल एडमिशन तक कुछ भी नहीं कर सकते हैं। आधार कार्ड को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) जारी करती है। इसमें आपकी पहचान की हर जानकारी मौजूद होती है, जिसे कोई भी संस्थान आपके आधार पर लिखे यूनिक नंबरों की मदद से देख सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आधार की भी एक एक्सपायरी डेट होती है। आपका आधार कितने दिनों तक वैलिड है, इसे आप आसानी से चेक कर सकते हैं।
कब तक वैलिड रहता है आधार कार्ड
यदि किसी का आधार कार्ड एक बार बन जाता है तो वह जीवनभर के लिए वैलिड रहता है हांलाकि नाबालिगों के मामले में आधार कार्ड कुछ समय के लिए वैध रहता है। बता दें कि 5 साल से कम आयु के बच्चों का आधार कार्ड नीले रंग का होता है और उसे बाल आधार कार्ड के नाम से जाना जाता है। यदि आपके बच्चे की आयु 5 साल से ज्यादा हो जाती है तो इस आधार कार्ड को चेंज करना होता है या फिर आप इसको अपडेट भी कर सकते हैं। ऐसे में आधार कार्ड को एक्टिव कराने के लिए बॉयोमैट्रिक डाटा अपडेट कराना होता है और बाल आधार कार्ड की जगह दूसरा आधार कार्ड जारी किया जाता है।
वैलिडिटी कैसे चेक करें
* सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर लॉगिन करें
* वेबसाइट पर आपको आधार सर्विसेज टाइप पर जाना होगा
* यहां पर आपको “Verify Aadhar number” का विकल्प दिखाई देगा
* अब वेरीफाई आधार नंबर पर क्लिक करें
* सुरक्षा कोड वाले बॉक्स में 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें
* मान्य रहने पर दर्ज की गई आधार संख्या की स्थिति की पुष्टि करेगा
* निष्क्रिय कर दिए जाने पर लिखा होगा कि नंबर मौजूद नहीं है
एक्सपाइरी आधार कार्ड को कैसे कराएं रिन्यू
* आधार कार्ड को एक्टिव कराने के लिए बॉयोमैट्रिक डाटा अपडेट कराना होता है
* बॉयोमैट्रिक डाटा अपडेट कराने के लिए आपको अपने नजदीकी आधार सेंटर जाना होगा
* आपका बायोमेट्रिक विवरण- फिंगरप्रिंट, आईरिस और फोटोग्राफ को अपडेट किया जाएगा
* साथ ही आप जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल भी अपडेट करा सकते हैं
* सभी जानकारी देने के बाद कुछ दिनों में आपका आधार कार्ड रिन्यू कर दिया जाएगा
TNP न्यूज़ से निवेदिता राय की रिपोर्ट