- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने युवक को मारी टक्कर, चार घायल
डीह थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, गंभीर हालत में युवक को किया जिला अस्पताल रेफर
रायबरेली - डीह थाना क्षेत्र के कस्बा डीह स्थित शराब ठेके के पास मंगलवार को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने पैदल चल रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चार लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सीएचसी डीह भेजा।
घायलों में से राजिया नामक युवक की स्थिति गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाकी तीन घायलों का इलाज सीएचसी डीह में किया गया, और उनकी स्थिति स्थिर बताई गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मोटरसाइकिल चालक की तलाश जारी है।