Breaking news
मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास | भारत और चीन के रक्षामंत्री में 50 मिनट तक मुलाकात, कई मुद्दों पर बातचीत | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: 5 बजे तक 58.22 फीसदी मतदान | झारखंड विधानसभा चुनाव: 5 बजे तक 67.59 फीसदी मतदान | मणिपुर: इंटरनेट बैन को तीन और दिनों के लिए बढ़ाया गया | मुंबई: सलमान खान ने माउंट मैरी स्कूल स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला | दिल्ली में कल से 50% सरकारी कर्मचारी करेंगे वर्क, प्रदूषण के चलते फैसला | यूपी उपचुनाव: सभी 9 सीटों पर मतदान खत्म | पाकिस्तान: बन्नू जिले के जनीखेल इलाके में आत्मघाती हमला, 17 सैनिकों की मौत | यूपी: कुंदरकी विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने चुनाव रद्द करने की मांग उठाई | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लाओस पहुंचे, डिफेंस मिनिस्टर्स की मीटिंग में लेंगे हिस्सा |
किशनी फायर स्टेशन पर नकली खाद बनाने का चल रहा था खेला,सूचना पर पहुंची पुलिस और कृषि अधिकारी ने खाद रखी कमरें को किया सीज मौके से दो गाड़ियां भी बरामद

किशनी फायर स्टेशन पर नकली खाद बनाने का चल रहा था खेला,सूचना पर पहुंची पुलिस और कृषि अधिकारी ने खाद रखी कमरें को किया सीज मौके से दो गाड़ियां भी बरामद

18 Nov 2024

किसानों के साथ कुछ जाल साज मिलकर भारी धोखा बाजी कर रहे हैं। गौरतलब है की डीएपी की कमी से जूझ रहे किसानों के साथ जालसाज और मिलावट खोर धोखा बाजी कर मिलावटी खाद बेचने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।


फायर स्टेशन के कांस्टेबल ने कमरे रखी खाद को देख पुलिस को दी सूचना


किशनी में रविवार को कस्बा के पास ग्राम सभा सोनासी के मैदान में नवनिर्मित फायर स्टेशन को मिलावटखोरों ने मिलावटी डीएपी का अड्डा बना दिया। फायर स्टेशन के कांस्टेबल अनुज कुमार ने जब एक कमरे में डीएपी की बोरियां देखी तो पुलिस को सूचना देदी कि फायर स्टेशन के टाइप 3 कमरे में कुछ डीएपी की बोरियां रखी हुई है। सूचना मिलते ही तहसीलदार घासीराम, कृषि अधिकारी नरेश राठौर तथा पुलिस मौके पर पहुंच गई। एडीओ कृषि नरेश राठौर ने मौके पर जाकर देखा तो उनको 109 बोरी डीएपी जिन पर प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक परियोजना भारत लिखा हुआ था मिली। इसके अलावा वहां कुछ बोरियां समृद्धि फास्फेट सोल्युरिंग बैक्टीरिया की मिली।साथ ही दो सैकड़ा से अधिक खाली बोरियाँ भी मिली। बताते चलें कि उक्त समृद्धि एचपीपीएल की एक बोरी की कीमत ₹200 है ।अनुमान है की कुछ जाल साज सरकारी समितियों से सांठगांठ कर डीएपी की बोरियों को लेकर रात के अंधेरे में फायर स्टेशन के खाली पड़े कमरों में ले आते हैं और डीएपी की बोरी में एचपीपीएल मिलाकर डीएपी बना देते हैं, और इन बोरियों को सिल कर फुटकर दुकानों में 1800 से 2000 तक कीमत वसूल कर बेच देते हैं।


पुलिस ने मौके से दो गाड़ियां भी बरामद कर सीज की


पुलिस को मौके पर एक मैजिक लोडर तथा एक पिकअप वाहन भी मिला है, जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है। अब पुलिस पता लगा रही है कि आखिर यह गाड़ियां किसकी हैं और इस खेल के पीछे कौन सा गैंग काम कर रहा है जो मासूम और भोलेभाले किसानों के साथ धोखा बाजी कर काली कमाई कर रहे थे।

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X