- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्सापूर्वक तैयारियां की जा रही हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 17 जनवरी से ही शुरू होने वाला है। 17 जनवरी को रामलला की अचल मूर्ति की भव्य शोभायात्रा निकालकर राम जन्मभूमि परिसर में स्थापित की जाएगी। उसके बाद 18 जनवरी से पूजन, अर्चन अनुष्ठान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए लोग राम मंदिर ट्रस्ट को सामान भेंट कर रहे है। मंदिर में भगवान श्री रामलला की पहली आरती सूर्यनगरी जोधपुर के घी से होगी। ये देसी घी राम मंदिर में अखंड ज्योति और इसके साथ ही रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर होने वाले धार्मिक अनुष्ठान में उपयोग किया जाएगा। राजस्थान के जोधपुर से धर्म नगरी अयोध्या के लिए 5 रथों के जरिए महर्षि संदीपन बनाड़ गौशाला से रवाना किया गया है। रथों को रवाना करने से पहले सभी कलश की आरती उतारी गई। रथ में 108 कलश के साथ 108 शिवलिंग भी रखे गए थे। साथ ही भगवान गणेश, रामभक्त हनुमान की प्रतिमाएं भी रखी गई थी। आश्रम के महंत महर्षि संदीपनी महाराज ने बताया भगवान श्री राम का मंदिर बनाने को लेकर सदियों से इंतज़ार था। महर्षि संदीपन महाराज ने बताया कि उन्होंने 9 साल पहले संकल्प लिया था कि, अयोध्या में जब भी राम मंदिर बनेगा, उसके लिए शुद्ध देसी गाय का घी वो अपने यहां से लेकर जाएंगे।
यह भी पढ़ें - UP के लोगों को रास नहीं आई BPSC की नौकरी, BPSC से शिक्षक बने अभ्यर्थी देने लगे इस्तीफा
गायों की डाइट में किया बदलाव
राजस्थान के जोधपुर से गौ माता का घी आज अयोध्या पहुंचा है। संदीपनी जी महाराज ने बताया कि यह घी नौ वर्षों से जुटाया जा रहा था। जब लोग सपने में भी नहीं सोचते कि श्रीराम का मंदिर बनेगा। तब से हम घी एकत्र कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यदि घी में मिलावट हो तो वो जल्दी खराब हो जाता है। जो देसी घी तैयार किया है, वह प्राचीन परंपरा के अनुसार तैयार किया गया है। जिसकी वजह से ये खराब नहीं होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि पिछले 9 सालों से गायों को हरा चरा, सूखा चारा और पानी ही दिया गया है। घी की शुद्धता को बरकरार रखने के लिए गायों की डाइट में भी बदलाव किया गया।
लखनऊ में ये यात्रा पांच दिनों तक रही
लखनऊ शहर में ये यात्रा पांच दिनों तक चली। पूरे लखनऊ शहर में इस यात्रा को बैलों के साथ घुमाया गया। हर रथ में 3 लोग सेवा दें रहे थे। बता दें कि एक रथ पर साढ़े तीन लाख रुपए का खर्च आया है। राममंदिर में रामलला की नई मूर्ति की पहली आरती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही उतारेंगे। यह आरती 12:30 बजे उतारी जाएगी। इसको लेकर शासन-प्रशासन और राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट व्यापक तैयारियों में लगा हुआ है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 17 जनवरी से ही शुरू होने वाला है। 17 जनवरी को रामलला की अचल मूर्ति की भव्य शोभायात्रा निकालकर राम जन्मभूमि परिसर में स्थापित की जाएगी। उसके बाद 18 जनवरी से पूजन,अर्चन अनुष्ठान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
TNP न्यूज़ से निवेदिता राय की रिपोर्ट.