- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल सिद्धपीठ बाग शिवाला श्री महादेव मंदिर के कुएं की खुदाई के दौरान प्राचीन शिवलिंग के अलावा कई मूर्तियां खंडित अवस्था में मिली है. बता दें कि मंदिर समिति द्वारा कुएं में पानी की तलाश के लिए यह खुदाई कराई जा रही है.
वहीं समिति रोड गोटेशाह चुंगी स्थित मंदिर परिसर में स्थित पुराने कुएं की खुदाई मंदिर समिति द्वारा शनिवार को शुरू कराई गई थी. समिति के महामंत्री अमित पंडित की मानें तो भूमि तल से 15 फुट के नीचे अभी तक छह फुट की खुदाई कराई गई है. वहीं इस खुदाई में शिवलिंग, गणेश जी, हनुमान जी, माता पार्वती और नंदी महाराज की मूर्ति खंडित अवस्था में मिली है. साथ ही कुछ शिलालेख भी मिले हैं. इसके अलावा एक बड़ा शंख भी मिला है.
बता दें कि समिति का प्रयास है कि कुएं में जल निकलने तक उसकी खुदाई जारी रखी जाए. इस दौरान पुजारी एकता परिषद द्वारा समिति को आश्वस्त किया गया है कि पूजा-अर्चना के बाद मंदिर में फिर से मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाएगी. मिली जानकारी के मुताबिक यह मंदिर मराठाकालीन है और इसका निर्माण 17वीं शताब्दी में किया गया था, जिसका प्रमाण राजस्व अभिलेखों में भी है. खुदाई का काम अब भी लगातार जारी रहेगा. समिति के अध्यक्ष अनिल त्यागी ने कहा कि मंदिर परिसर में गुप्त तहखाना भी बना हुआ है. मंदिर समिति खुदाई के काम को पूरी तत्परता और सुरक्षा के साथ करा रही है. वहीं ये मंदिर 35 सालों से बंद पड़ा था. बता दें कि 11 दिसंबर 2020 में जिला प्रशासन ने विश्व हिंदू परिषद की मांग पर प्रबुद्ध लोगों को देखरेख के लिए इसे सौंपा था.
TNP न्यूज़ से DIMPLE YADAV की रिपोर्ट.