.jpg)
DUSU Elections 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 का मतदान आज यानी 18 सितंबर को हो रहा है। चुनाव दो शिफ्ट में आयोजित किए गया। सुबह के कॉलेजों के छात्रों ने पहली शिफ्ट में वोटिंग की, जो दोपहर 1 बजे खत्म हुई। वहीं, शाम के कॉलेजों (ईवनिंग कॉलेज) के छात्र दूसरी शिफ्ट में शाम 7:30 बजे तक वोट डाल पाएंगे।
52 कॉलेज, 2.8 लाख छात्र करेंगे मतदान
इस चुनाव में दिल्ली विश्वविद्यालय से जुड़े 52 कॉलेज शामिल हैं। करीब 2.8 लाख छात्र वोट डालने के पात्र हैं। इस वोटिंग से यह तय होगा कि DUSU के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पदों के साथ-साथ कॉलेज स्तर के प्रतिनिधि कौन होंगे।
डूसू चुनाव में कुल 21 उम्मीदवार
इस साल डूसू चुनाव में कुल 21 उम्मीदवार चार पदों के लिए मैदान में हैं। अध्यक्ष पद के लिए 9 उम्मीदवार, उपाध्यक्ष पद के लिए 3 उम्मीदवार, सचिव पद के लिए 4 उम्मीदवार, संयुक्त सचिव पद के लिए 5 उम्मीदवार हैं।
डूसू चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से कराए जा रहे हैं। इसके लिए 195 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और करीब 700 ईवीएम लगाई गई हैं। शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
एनईपी के तहत नई पहल
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के प्रावधानों के चलते इस बार तीसरे वर्ष के छात्रों को भी उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों के लिए चुनाव लड़ने की अनुमति दी गई है। इससे पहले इन पदों पर सिर्फ दूसरे वर्ष के छात्र ही उम्मीदवार बन सकते थे।
कैसे डालें वोट?
छात्र अपनी कॉलेज आईडी कार्ड दिखाकर वोट डाल सकते हैं। जिन प्रथम वर्ष के छात्रों को अभी तक आईडी कार्ड नहीं मिले हैं, वे फीस रसीद के साथ आधार, पैन, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस दिखाकर वोट डाल सकते हैं। दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष के छात्रों को कॉलेज आईडी दिखाना अनिवार्य है।
कब आएगा नतीजा?
आज मतदान के बाद 19 सितंबर सुबह से मतगणना शुरू होगी। शाम तक चारों पदों के विजेता उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी।
Saurabh Dwivedi