.jpg)
IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत ने एशिया कप 2025 के हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारत के सामने सिर्फ 128 रनों का टारगेट रखा जिसे टीम इंडिया ने आसनी से हासिल कर लिया और पाकिस्ता को औकात दिखा दिया। वहीं भारत के तरफ से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट सफलता मिली है।
पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया
मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। इससे पहले टॉस के दौरान भी कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था।
भारतीय गेंदबाजों का दबदबा
ग्रुप-ए के इस मुकाबले में शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान को दबाव में रखा। साहिबजादा फरहान (40 रन) और शाहीन अफरीदी (33 रन) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और वरुण चक्रवर्ती को भी एक-एक सफलता मिली।
अभिषेक-तिलक और सूर्या का कमाल
भारतीय बल्लेबाजों ने रनचेज़ को आसान बना दिया। ओपनर अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने 31-31 रन की पारियां खेलीं। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रन ठोककर टीम को जीत तक पहुंचाया। सूर्या और तिलक ने तीसरे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी की, जिसने मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर मोड़ दिया।
पॉइंट्स टेबल में भारत टॉप पर
7 विकेट से इस जीत के बाद भारत पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है। टीम इंडिया के सुपर-4 में पहुंचने की राह आसान हो गई है। दूसरी ओर पाकिस्तान को अब सुपर-4 में एंट्री करनी है तो UAE के खिलाफ अपना आखिरी मैच हर हाल में जीतना होगा।
Saurabh Dwivedi