समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को एक और बड़ी राहत, हाईकोर्ट से मिली तीसरी जमानत

समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को एक हफ्ते में तीसरी बार कोर्ट से राहत मिली है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें रामपुर के क्वालिटी बार पर अवैध कब्जे के केस में जमानत दे दी है।

12 घंटे पहले

और पढ़े

  1. तीन दिन में दूसरी बार प्रशासनिक फेरबदल, 13 अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदलीं
  2. भगोड़े ललित मोदी के भाई पर बलात्कार का आरोप, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
  3. Sabarimala Temple: सबरीमला मंदिर से सोना गायब, हाई कोर्ट ने कही ये बात
  4. खजुराहो मूर्ति विवाद पर CJI गवई का बयान: "मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूँ"
  5. DUSU Elections 2025: 52 कॉलेजों में वोटिंग जारी, 4 अहम पदों के लिए 21 उम्मीदवार मैदान में; नतीजे कल
  6. दिल्ली में गिरफ्तारी के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला, आरोपी भागने में सफल, वीडियो वायरल
  7. करोड़ों की कार चला रहे हो, तो इंसानियत भी दिखाओ, कोर्ट में पीड़िता के वकील की कड़ी टिप्पणी
  8. दिल्ली-NCR में मौसम ने ली करवट, कई इलाकों में हो रही तेज बारिश
  9. 'वोट नहीं, दिलों की चोरी': सीएम रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी की तारीफ
  10. कौन हैं नूपुर बोरा? असम में जमीन घोटाले में फंसी महिला अफसर
  11. Indore Truck Accident: इंदौर में बेकाबू ट्रक ने कई राहगीरों को रौंदा, दो की मौत, कई घायल
  12. दिल्ली बीएमडब्ल्यू हादसा: वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत, परिवार ने अस्पताल ले जाने में लापरवाही का लगाया आरोप
  13. 17 साल बाद DUSU को फिर मिल सकती है महिला अध्यक्ष, 2008 में नूपुर शर्मा ने संभाली थी कमान
  14. नई दिल्ली-पानीपत ईएमयू ट्रेन में बड़ा बदलाव, महिलाओं की सुविधा के लिए रेलवे ने लिया अहम फैसला
  15. Bihar News: BPSC 71वीं पीटी परीक्षा कल, 912 केंद्रों पर 4.7 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

Azam Khan: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को एक हफ्ते में लगातार तीसरी बार कोर्ट से राहत मिल गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें रामपुर के क्वालिटी बार पर अवैध कब्जे के मामले में जमानत दे दी है। इसके साथ ही आजम खान पर चल रहे लगभग सभी मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है, जिससे अब उनके जल्द जेल से बाहर आने की संभावना है। 

क्या है मामला? 

यह मामला रामपुर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र का है, जहाँ हाईवे पर स्थित सईद नगर हरदोई पट्टी में क्वालिटी बार पर अवैध कब्जा करने का आरोप हैयह एफआईआर साल 2019 में राजस्व निरीक्षक अनंगराज सिंह ने दर्ज कराई थी। शुरुआत में इस मामले में चेयरमैन सैयद जफर अली जाफरी, आजम खान की पत्नी डॉ. तजीन फातिमा और उनके बेटे व पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान को आरोपी बनाया गया था। बाद में पुलिस जांच के दौरान आजम खां को भी आरोपी बना दिया गया।

हाईकोर्ट में याचिका क्यों दायर की गई? 

इस मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम खान की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपील की। उनके वकील इमरानउल्लाह ने कोर्ट में दलील दी कि यह मामला राजनीतिक रंजिश का नतीजा है। एफआईआर 2019 में हुई थी लेकिन आजम खान को आरोपी पांच साल बाद 2024 में बनाया गया। 

सरकार की दलील क्या थी? 

सरकार की तरफ से अपर महाधिवक्ता मनीष गोयल ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि आजम खान का लंबा आपराधिक इतिहास है। जब यह घटना हुई थी, तब वह नगर विकास मंत्री थे और उन्होंने अपने पद और प्रभाव का गलत इस्तेमाल किया।

कोर्ट का फैसला क्या रहा? 

कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद फैसला आरक्षित कर लिया था और फिर गुरुवार को फैसला सुनाते हुए जमानत मंजूर कर ली। यह फैसला न्यायमूर्ति समीर जैन की सिंगल बेंच ने सुनाया। 

इससे पहले क्या हुआ था? 

10 सितंबर को डूंगरपुर मामले में आजम खान को हाईकोर्ट से जमानत मिली थी। 

16 सितंबर को रामपुर की अदालत ने एक अवमानना के मामले में उन्हें बरी कर दिया था। 

आजम खान के वकील का कहना है कि अब उनके खिलाफ दर्ज लगभग सभी मामलों में उन्हें जमानत मिल चुकी है और बहुत जल्द उनके जेल से रिहा होने की उम्मीद है।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X