SEBI की ओर से अडानी समूह को मिली क्लीन चिट, हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर उठे सवाल

हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों की जांच के बाद भारतीय शेयर बाजार की निगरानी संस्था SEBI ने अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए अडानी समूह को क्लीनचिट दे दी है।

13 घंटे पहले

और पढ़े

  1. 'आरोपों की राजनीति इनका आभूषण...', राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा का तीखा हमला
  2. 'वोट ऑनलाइन डिलीट नहीं किया जा सकता...', राहुल गांधी के आरोप पर EC का पलटवार
  3. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाया आरोप कहा- मुख्य चुनाव आयुक्त वोट चोरों के रक्षक, EC ने किया खंडन
  4. Uttarakhand Cloud Burst: उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, 5 लोग लापता, रेस्क्यू टीमें और मेडिकल सहायता मौके पर तैनात
  5. Abdul Ghani Bhat Death: हुर्रियत नेता अब्दुल गनी भट का 89 वर्ष की उम्र में निधन
  6. पटना हाईकोर्ट ने कांग्रेस को PM MODI का AI VIDEO हटाने का निर्देश
  7. सिल्वर स्क्रीन पर चमका प्रधानमंत्री मोदी का सफर, इन फिल्मों में दिखाई गई जीवन यात्रा
  8. PM Modi 75th Birthday: बॉलीवुड सितारों ने वीडियो और पोस्ट के जरिए दी शुभकामनाएं
  9. PM मोदी के 75वें जन्मदिन पर 1300 से अधिक उपहारों की ऑनलाइन होगी नीलामी, राशि जाएगी नमामि गंगे मिशन को
  10. अपने जन्मदिन पर MP में रहेंगे पीएम मोदी, देश के पहले PM मित्र पार्क का करेंगे शिलान्यास, जानें भाजपा के सभी कार्यक्रमों का पूरा शेड्यूल
  11. पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर ट्रंप ने फोन कर दी शुभकामना, दोनों नेताओं के बीच ट्रेड डील पर भी हुई चर्चा
  12. 17 की उम्र में घर छोड़ा, भारत घूमे और बने आजाद भारत के सबसे बड़े नेता; मोदी के जन्मदिन पर अनोखी कहानी
  13. PM Modi Birthday Special: 75वें जन्मदिन पर जानिए मोदी सरकार के 5 ऐतिहासिक फैसले, जिन्होंने बदल दी देश की तस्वीर
  14. हां, मारा गया मसूद अजहर का परिवार; उड़ गए चिथड़े, ऑपरेशन सिंदूर पर जैश कमांडर का बड़ा कबूलनामा
  15. केरल में दिमाग खाने वाली बीमारी से दहशत: 67 संक्रमित, 18 की मौत, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

भारत के अरबपति कारोबारी गौतम अडानी को SEBI की ओर से बड़ी राहत मिली है। हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों की जांच के बाद भारतीय शेयर बाजार की निगरानी संस्था SEBI ने अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए अडानी समूह को क्लीनचिट दे दी है। SEBI ने कहा कि अडानी समूह पर लगाए गए आरोप न तो नियमों का उल्लंघन साबित करते हैं और न ही इनमें किसी तरह की धोखाधड़ी पाई गई है।

सेबी की जांच में क्या निकला?

सेबी ने स्पष्ट किया है कि अडानी समूह द्वारा की गई जो डील्स विवाद का कारण बनीं, वो “संबंधित पक्ष लेनदेन” के दायरे में नहीं आती थीं — कम से कम उन नियमों के अनुसार जो उस समय लागू थे। हालांकि, बाद में साल 2021 में नियमों में बदलाव कर ऐसे लेनदेन को शामिल किया गया है।

सेबी ने कहा कि जांच के दौरान न तो कोई धोखाधड़ी, न गलत जानकारी और न ही धन के दुरुपयोग के सबूत मिले। इसके साथ ही, जिन लेनदेन की बात की गई थी, उन सभी में पैसा ब्याज सहित वापस भी कर दिया गया। इसलिए सेबी ने कहा कि जिन आरोपों पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए थे, वे टिक नहीं पाए।

सुप्रीम कोर्ट ने भी याचिका खारिज की

सेबी ने यह भी बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दायर याचिका को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने माना कि नियमों को तय करने की प्रक्रिया में कोई गड़बड़ी नहीं थी और सेबी द्वारा किए गए नियामकीय संशोधनों को रद्द करने का कोई वैध आधार नहीं है।

क्या था मामला?

बता दें कि 24 जनवरी 2023 में अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने एक रिपोर्ट जारी की थी, जिसमें अडानी समूह पर गंभीर वित्तीय अनियमितताओं और शेयर की कीमतों को कृत्रिम रूप से बढ़ाने के आरोप लगाए गए थे। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अडानी समूह की कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी।

हालांकि, अडानी समूह ने उस समय से ही इन सभी आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है। समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी ने अपनी एजीएम (वार्षिक आम बैठक) में कहा था कि उन्होंने "एक विदेशी शॉर्ट सेलर द्वारा लगाए गए निराधार आरोपों का सामना किया है, जिसने हमारे दशकों की मेहनत पर सवाल उठाए।"

-Shraddha Mishra

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X