
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर आरोप लगाया है कि मतदाताओं को उनके मताधिकार से वंचित किया जा रहा है। भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के इन आरोपों पर जवाब देते हुए कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला किया। अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस अब "आरोपों की राजनीति" को अपना आभूषण बना चुकी है। विपक्ष की आदत बन गई है कि वह बिना तथ्यों के आरोप लगाता है और बाद में माफी मांगता है।
भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा कि, "चुनाव दर चुनाव हार और जनता से नकार दिए जाने वाले एक नेता जिनके नेतृत्व में लगभग 90 चुनाव कांग्रेस पार्टी हारी, उनकी हताशा निराशा दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आरोपों की राजनीति को इन्होंने अपना आभूषण बना लिया है। जब इन्हीं के लगाए गए आरोपों को चुनाव आयोग सत्यापित करने कहती है को पीठ दिखाकर भाग जाते हैं। शपथ पत्र देने कहा जाता है तो मुकर जाते हैं। गलत और निराधार आरोप लगाना राहुल गांधी की आदत बन गई है।"
हाइड्रोजन बम की जगह फुलझड़ी
उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी का यह तरीका बन गया है कि आरोप लगाने के बाद माफी मांगने और अदालत से फटकार खाने की आदत है। भाजपा नेता ने आगे कहा कि, "राफेल हो, चौकीदार चोर हो या आरएसएस, हर मामले में राहुल गांधी को से फटकार ही मिली है। आज की प्रेस वार्ता में हाइड्रोजन बम फोड़ने वाले थे फुलझड़ी से काम चलाना पड़ा।"
आरोप-प्रत्यारोप जारी
बता दें कि इन दिनों देश में वोट चोरी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और बीजेपी में वोट चोरी का आरोप लगाया था जिसे लेकर संसद में भी जमकर हंगामा हुआ था। वहीं, अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने फिर एक बार मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार पर "वोट चोरों को संरक्षण" देने का आरोप लगाया। हालांकि चुनाव आयोग ने उनके आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें निराधार और गलत बताया।
-Shraddha Mishra