
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया। गुरुवार (18 सितंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि वे जो भी कह रहे हैं, पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहे हैं और उनके पास इसके ठोस सबूत मौजूद हैं।
"यह हाइड्रोजन बम नहीं, असली धमाका बाकी है"- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, "सबसे पहले, यह हाइड्रोजन बम नहीं है। असली धमाका आने वाला है। यह देश के युवाओं को दिखाने और समझाने का एक मील का पत्थर है कि चुनावों में किस तरह धांधली की जा रही है।"
कर्नाटक के आलंद में 6018 वोट हटाने का मामला
राहुल गांधी ने EC पर आरोप लगाया कि कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र में 6018 वोट हटाने की कोशिश की गई। बूथ लेवल अधिकारी को तब शक हुआ जब उसने पाया कि उसके चाचा का वोट भी हटा दिया गया था। जांच में सामने आया कि न तो वोट हटाने वाले को और न ही जिसका वोट हटा, किसी को इसकी जानकारी थी। यह पूरा काम किसी और ताकत ने हाईजैक किया था।
वोट हटाने में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
राहुल गांधी ने दावा किया कि मतदाताओं के नाम हटाने के लिए सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया और कई राज्यों के मोबाइल नंबरों से ऑटोमैटिक आवेदन दाखिल किए गए।
चुनाव आयोग पर राहुल गांधी का करारा जुबानी प्रहार
राहुल गांधी ने मुख्य चुनाव आयुक्त पर सीधा हमला बोलते हुए कहा- भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं वे उन लोगों को बचा रहे हैं जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को कमजोर किया है। वहीं राहुल गांधी के आरोपों पर EC ने कहा- ‘कोई वोट ऑनलाइन डिलीट नहीं किया जा सकता'।
Written By-Anjali Mishra