
आर्यन खान ने फिल्म 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' से अपने डायरेक्टोरियल करियर की शुरुआत कर दी है। इसके अलावा, इस सीरीज में उन्होंने अपनी आवाज भी दी और सिंगिंग भी की। शाहरुख खान और गौरी खान अपने बेटे के करियर शुरूआत पर गर्व महसूस कर रहे हैं। 17 सितंबर की रात, सीरीज की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। शाहरुख खान इस दौरान अपने ऑल टाइम फेवरेट लुक ब्लैक आउटफिट में नजर आए। हाथ में फ्रैक्चर होने के कारण उनकी मूवमेंट थोड़ी सीमित थी। गौरी खान ने बॉडी हैंगिंग ब्लैक ड्रेस, हाई हील्स और ओपन हेयर के साथ न्यूड मेकअप में अपना लुक कम्प्लीट किया।
सुहाना और अबराम का स्टाइलिश अंदाज
सुहाना खान थाई हाई स्लिट मस्टर्ड बॉडी फिटेड ड्रेस में नजर आईं और आर्यन के डेब्यू से बेहद खुश दिखीं। छोटे भाई अबराम ब्लैक जीन्स और टी-शर्ट में स्टाइलिश अंदाज में पहुंचे।
पापा के लिए फोटोग्राफर बने आर्यन खान
पैप्स ने शाहरुख खान के साथ फोटोज की डिमांड की और किंग खान पीछे नहीं हटे उन्होंने तुरंत पैप्स के साथ पोज दिया। इस दौरान फोटोज क्लिक करने का काम खुद आर्यन ने किया। हर एंगल से उन्होंने पापा शाहरुख के साथ फोटोज क्लिक कीं। पीछे खड़ीं मां गौरी और बहन सुहाना भी बेटे की उपलब्धि को निहारती रहीं।
सेलेब्स का स्पेशल सपोर्ट
आर्यन को सपोर्ट देने के लिए मुकेश और नीता अंबानी भी पहुंचे। ईशा अंबानी, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, काजोल, अजय देवगन और माधुरी दीक्षित जैसे बड़े नाम भी स्क्रीनिंग में मौजूद थे। आर्यन ने अपने टैलेंट के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में पहला कदम रखा और परिवार और दोस्तों का प्यार और सपोर्ट पाकर इस मौके को और खास बना दिया।
Written By-Anjali Mishra