
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में इस साल 22 अप्रैल को हुए भयानक आतंकी हमले के बाद, अब लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी ने भारत को एक बार फिर से धमकी दी है। उसने कहा है कि आने वाले समय में जम्मू-कश्मीर, उसके दरिया और डैम पाकिस्तान के कब्जे में होंगे। उसकी इस धमकी के बाद भारत की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
पहलगाम हमला- 26 निर्दोषों की जान गई थी
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने एक बड़ा हमला किया था, जिसमें 26 आम नागरिकों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। यह हमला न सिर्फ बेहद दुखद था, बल्कि देश की सुरक्षा व्यवस्था को खुली चुनौती भी थी। इस हमले के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी सैफुल्लाह कसूरी का नाम सामने आया था।
भारत की जवाबी कार्रवाई – ऑपरेशन सिंदूर
इस हमले के बाद भारत ने चुप नहीं बैठा। मई में भारतीय सुरक्षा बलों ने “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकियों के कई ठिकानों को नष्ट कर दिया। इस ऑपरेशन में पाकिस्तान को भारी नुकसान उठाना पड़ा और आतंकी संगठनों को झटका लगा।
कसूरी की धमकी – ‘हमारा होगा कश्मीर’
अब, सैफुल्लाह कसूरी ने एक बार फिर वीडियो के जरिए धमकी दी है। उसने कहा: “भारत सरकार कान खोल कर सुन ले... वक्त आने वाला है जब ये दरिया, ये डैम और पूरा जम्मू-कश्मीर हमारा होगा। जो आज हो रहा है, उसका जवाब दिया जाएगा। ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा। हम अपनी जान की बाजी लगाकर अपने वतन के हर इंच की रक्षा करेंगे।” उसने आगे कहा कि वे अपने देश के "जर्रे-जर्रे" (हर कण) की सुरक्षा करेंगे। एजेंसियां सतर्क, चौकसी बढ़ाई गई
कसूरी की इस धमकी के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। खुफिया तंत्र को मजबूत किया जा रहा है और आतंकी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि भविष्य में कोई बड़ा हमला न हो सके।
कौन है सैफुल्लाह कसूरी?
सैफुल्लाह कसूरी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला है।
वह लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ (उप प्रमुख) है।
कसूरी को हाफिज सईद का बेहद करीबी माना जाता है।
उसकी उम्र करीब 40-45 साल है और वह पिछले 20-25 सालों से आतंकवाद में सक्रिय है।
वह लगातार भारत के खिलाफ भड़काऊ भाषण देता है।
कसूरी अक्सर पाकिस्तानी सेना और ISI के कार्यक्रमों में भाग लेता है।
उसकी सुरक्षा बहुत कड़ी है और वह हमेशा आधुनिक हथियारों से लैस आतंकियों से घिरा रहता है।
भारत का रुख सख्त
भारत ने साफ कर दिया है कि आतंकवाद के खिलाफ कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। सुरक्षा बल हर चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने को तैयार हैं और देश की एकता, अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं होगा।
Saurabh Dwivedi