
एशिया कप 2025 का 10वां मैच आज पाकिस्तान और यूएई के बीच दुबई में खेला जाना है। लेकिन मैच होने से पहले पाकिस्तानी टीम का जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला। बता दें कि मैच शुरू होने के करीब दो घंटे पहले पाकिस्तानी मीडिया द्वारा दावा किया गया कि पाकिस्तानी टीम यूएई के साथ मैच नहीं खेलेगी। हालांकि पीसीबी ने दावा किया है कि मैच एक घंटे की देरी से शुरू होगा।
वहीं, ICC की तरफ से पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान की बॉयकाट धमकी के बाद भी ICC ने इस मुकाबले के लिए एंडी पॉयक्राफ्ट को हटाने से इनकार कर दिया है। पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाले इस मुकाबले के रेफरी भी एंडी पॉयक्राफ्ट ही होंगे। वहीं, अब ये मैच रात 9 बजे से शुरू होगा।
PCB ने दी देरी की सूचना
जानकारी के अनुसार PCB ने अपने खिलाड़ियों को होटल में ही रुकने और स्टेडियम न आने को कहा है। पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच 17 सितंबर को शाम 8 बजे से दुबई में खेला जाना था। हालांकि मैच के दो घंटे पहले तक भी पाकिस्तान की टीम अपने होटल में ही थी। जिसके बाद पाकिस्तानी टीम के आज के मैच ना खेलने की खबर सामने आई। हालांकि बाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मीडिया को बताया कि यूएई के साथ मुकाबला एक घंटे की देरी से शुरू होगा
टूर्नामेंट छोड़ना पाकिस्तान को पड़ता भारी
बता दें कि टूर्नामेंट से बाहर होने पर PCB को करीब 12 से 16 मिलियन डॉलर यानी लगभग 105 से 141 करोड़ रुपये तक का बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता। ACC की कमाई में पाकिस्तान की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत है, जिसे खोने से उसके कमजोर बजट पर गहरा असर पड़ता।
-Shraddha Mishra