
पाकिस्तान ने एशिया कप 2025 के बहिष्कार की धमकी को वापस ले लिया है और अब टीम बुधवार यानी आज को यूएई के खिलाफ मैच खेलेगा। हालांकि, इस मैच में एंडी पायक्रॉफ्ट की जगह रिची रिचर्डसन रेफरी की भूमिका निभाएंगे। भारत-पाकिस्तान मैच में हुए हैंडशेक विवाद के बाद पाकिस्तान ने पायक्रॉफ्ट को पूरे टूर्नामेंट से हटाने की भी मांग की थी, जिसे ICC ने ठुकरा दिया। लेकिन समझौते के तौर पर यूएई के खिलाफ मैच से उन्हें हटाया गया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार की देर शाम ICC को एक नया ईमेल लिखकर पायक्रॉफ्ट को पाकिस्तान के सभी मैचों से हटाने की मांग की है जिसे अभी तक ICC ने माना नहीं है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने इसे लेकर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से भी मुलाकात की।
टूर्नामेंट छोड़ना पाकिस्तान को पड़ता भारी
बता दें कि टूर्नामेंट से बाहर होने पर PCB को करीब 12 से 16 मिलियन डॉलर यानी लगभग 105 से 141 करोड़ रुपये तक का बड़ा आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता। ACC की कमाई में पाकिस्तान की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत है, जिसे खोने से उसके कमजोर बजट पर गहरा असर पड़ता।
क्या था विवाद?
बता दें कि विवाद उस समय शुरू हुआ जब रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच खत्म होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव समेत भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया। इसके बाद पुरस्कार समारोह में पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा नहीं पहुंचे थे।
PCB ने लगाए थे ये आरोप
पीसीबी ने इस पूरे विवाद के लिए पायक्रॉफ्ट को दोषी ठहराते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने सलमान को सूर्यकुमार से हाथ नहीं मिलाने दिया और दोनों कप्तानों को टीम शीट का आदान-प्रदान करने से रोका। हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार ने कहा था कि हाथ नहीं मिलाने का फैसला पहलगाम आतंकी हमले के पीड़तों और 'आपरेशन सिंदूर' को अंजाम देने वाली भारतीय सेना के प्रति सम्मान को दिखाने के लिए लिया गया था।
वहीं, पाकिस्तान ने भारतीय खिलाड़ियों पर खेल भावना का पालन ना करने और पायक्रॉफ्ट पर भेदभाव करने का आरोप लगाया। इसके बाद इसके बाद ने टूर्नामेंट के बहिष्कार की धमकी देते हुए पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी।
-Shraddha Mishra