
भारत के स्टार जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले ही प्रयास में फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। नीरज ने अपने पहले थ्रो में 84.85 मीटर दूर भाला फेंका और इसी के साथ वे सीधे फाइनल में पहुंच गए।
फाइनल मुकाबला 18 सितंबर यानी गुरुवार को खेला जाएगा। यह प्रतियोगिता जापान की राजधानी टोक्यो में हो रही है। नीरज को फाइनल में पहुंचने के लिए 84.50 मीटर भाला फेंकना था और उन्होंने इस सीमा को पहले ही प्रयास में पार कर लिया।
डिफेंडिंग चैंपियन हैं नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा इस समय वर्ल्ड चैंपियन हैं। उन्होंने साल 2023 की वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.17 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था। उस मुकाबले में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 87.82 मीटर के थ्रो के साथ सिल्वर मेडल जीता था और चेक गणराज्य के याकुब वाडलेच ने 86.67 मीटर के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।
इस बार की चैंपियनशिप में नीरज के सामने फिर से कड़ी चुनौती है। खासतौर पर पाकिस्तान के अरशद नदीम और जर्मनी के जूलियन वीबर जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी मैदान में हैं। जूलियन वीबर ने भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दूसरे प्रयास में 87.21 मीटर दूर भाला फेंककर फाइनल के लिए क्वालिफाई किया।
इतिहास रचने का मौका
नीरज चोपड़ा अब इस टूर्नामेंट में इतिहास रचने की कोशिश कर रहे हैं। अगर वे इस बार भी गोल्ड मेडल जीतते हैं, तो वे लगातार दो बार वर्ल्ड जैवलीन चैंपियनशिप जीतने वाले तीसरे पुरुष खिलाड़ी बन जाएंगे। इससे पहले यह उपलब्धि चेक गणराज्य के जान जेलेज़नी (1993 और 1995) और ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (2019 और 2022) को हासिल हुई है।
नीरज चोपड़ा अब तक भारत के सबसे सफल एथलीटों में से एक बन चुके हैं। वे ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं और अब उनकी नजर एक और वर्ल्ड चैंपियनशिप टाइटल पर है। फैंस को अब 18 सितंबर के फाइनल मुकाबले का इंतजार है, जहां नीरज एक बार फिर देश को गर्व महसूस कराने उतरेंगे।
Saurabh Dwivedi