
टीवी और सोशल मीडिया के लोकप्रिय जोड़ी Elvish और Priyanka Chahar Choudhary ने सोशल मीडिया पर “दिल गलती कर बैठा” गाने पर रोमांटिक रील वीडयो शेयर किया है जिसमें दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है।
वीडियो में दिखा प्यार का कनेक्शन
वीडियो में Elvish और Priyanka के बीच का रोमांटिक पल और नजदीकी देखकर फैंस रोमांचित हो रहे हैं। दोनों की एक्टिंग और मुस्कान ने सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना दिया है।
View this post on Instagram
फैंस का मिल रहा जबरदस्त रिएक्शन
वीडियो शेयर होते ही फैंस ने प्यार और तारीफों की बौछार कर दी। कई लोग इस जोड़ी को “पर्फेक्ट कपल” और “रोमांस का आइकन” बता रहे हैं।
सोशल मीडिया पर छाई जोड़ी
Elvish और Priyanka की यह जोड़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रही है। फैंस आगे दोनों को रोमांटिक वीडियो करते देखना चाहते हैं।
एल्विश पहले भी कई एक्ट्रेसेस के साथ कर चुके हैं रोमांटिक वीडियो
अभी हाल ही में एल्विश और जन्नत जुबैर का भी रोमांटिक फोटो भी वायरल हुआ था जिसमें कैप्शन में लिखा था- तेरे दिल पे हक मेरा है, उससे पहले भी एल्विश ने माहिरा शर्मा के साथ दीवानियत गाने पर रोमांटिक रील शेयर की थी. बता दें एल्विश कई टीवी एक्ट्रेस जैसे ईशा मालवीय, शहनाज गिल, तेजस्वी प्रकाश और साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और ईशा गुप्ता के साथ रोमांटिक रील्स किए हैं।
Written By-Anjali Mishra