Elvish और Priyanka Chahar Choudhary की रोमांटिक रील ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, वीडियो हुआ वायरल

टीवी और सोशल मीडिया के लोकप्रिय जोड़ी Elvish और Priyanka Chahar Choudhary ने सोशल मीडिया पर “दिल गलती कर बैठा” गाने पर रोमांटिक रील वीडयो शेयर किया है जिसमें...

16 September 2025

और पढ़े

  1. हॉलीवुड लीजेंड रॉबर्ट रेडफोर्ड का 89 साल की उम्र में निधन, सिनेमा जगत ने खोया चमकता सितारा
  2. Who is Mahieka Sharma: कौन है ये मिस्ट्री गर्ल जिसे हार्दिक पांड्या कर रहे हैं डेट?
  3. सट्टेबाजी ऐप केस में उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती को ईडी ने बुलाया
  4. नेटफ्लिक्स पर सैयारा का धमाका, फैंस हुए भावुक और कपल की केमिस्ट्री बनी चर्चा का विषय
  5. Bigg Boss-19: वीकेंड के वार में फराह खान का डबल धमाका, अक्षय-अरशद ने बढ़ाई टेंशन!
  6. Bigg Boss 19: इस वीकेंड सलमान नहीं फराह खान लगाएंगी घर वालों की क्लास, इन 3 कंटेस्टेंट पर जमकर बरसीं
  7. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली वाले घर पर हुई फायरिंग, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी
  8. एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा ट्रेन हादसे में हुईं घायल, फैंस से की भावुक अपील
  9. बीबी 19 के घर में बसीर अली खान से कैप्टेंसी छिनकर अमाल मलिक बन गए नए कैप्टन!
  10. Awarapan2 में बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस इमरान हाशमी के साथ रोमांस करती आएंगी नजर
  11. Bigg Boss 19: सलमान खान नहीं, इस बार ये दो एक्टर्स होस्ट करेंगे 'वीकेंड का वार'
  12. Jolly LLB 3 का ट्रेलर हुआ रिलीज: अक्षय कुमार और अरशद वारसी आमने-सामने
  13. तान्या मित्तल की मां के बारे में गलत बोलने पर कुनिका को बिग बॉस 7 की विजेता ने लगाई फटकार
  14. ऐश्वर्या राय बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर की याचिका, बिना अनुमति तस्वीरों का हो रहा गलत इस्तेमाल
  15. कुनिका सदानंद का फिल्म इंडस्ट्री से बिग बॉस तक का सफर, निजी जिंदगी में रहे कई उतार-चढ़ाव

टीवी और सोशल मीडिया के लोकप्रिय जोड़ी Elvish और Priyanka Chahar Choudhary ने सोशल मीडिया पर “दिल गलती कर बैठा” गाने पर रोमांटिक रील वीडयो शेयर किया है जिसमें दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है।

वीडियो में दिखा प्यार का कनेक्शन

वीडियो में Elvish और Priyanka के बीच का रोमांटिक पल और नजदीकी देखकर फैंस रोमांचित हो रहे हैं। दोनों की एक्टिंग और मुस्कान ने सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना दिया है।

 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 

A post shared by Elvish Raosahab (@elvish_yadav)

फैंस का मिल रहा जबरदस्त रिएक्शन

वीडियो शेयर होते ही फैंस ने प्यार और तारीफों की बौछार कर दी। कई लोग इस जोड़ी को “पर्फेक्ट कपल” और “रोमांस का आइकन” बता रहे हैं।

सोशल मीडिया पर छाई जोड़ी

Elvish और Priyanka की यह जोड़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रही है। फैंस आगे दोनों को रोमांटिक वीडियो करते देखना चाहते हैं।

एल्विश पहले भी कई एक्ट्रेसेस के साथ कर चुके हैं रोमांटिक वीडियो

अभी हाल ही में एल्विश और जन्नत जुबैर का भी रोमांटिक फोटो भी वायरल हुआ था जिसमें कैप्शन में लिखा था- तेरे दिल पे हक मेरा है, उससे पहले भी एल्विश ने माहिरा शर्मा के साथ दीवानियत गाने पर रोमांटिक रील शेयर की थी. बता दें एल्विश कई टीवी एक्ट्रेस जैसे ईशा मालवीय, शहनाज गिल, तेजस्वी प्रकाश और साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और ईशा गुप्ता के साथ रोमांटिक रील्स किए हैं।

Written By-Anjali Mishra

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X