
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को 1xBet ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है। उन्हें 16 सितंबर को दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर में पेश होना होगा।
मिमी से भी होगी पूछताछ
बता दें कि इससे पहले तृणमूल कांग्रेस की पूर्व सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती को भी इसी केस में बुलाया गया है। उन्हें 15 सितंबर को ईडी के सामने हाजिर होना है। ईडी के सूत्रों ने बताया कि दोनों को 1xBet ऐप से जुड़ी जाँच के तहत पूछताछ के लिए कहा गया है।
क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन का नाम भी है शामिल
इस मामले में इससे पहले भी कई बड़ी हस्तियों से सवाल-जवाब हो चुके हैं। इनमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन के नाम शामिल हैं। शिखर धवन से ईडी ने करीब आठ घंटे तक पूछताछ की। जाँच एजेंसी का कहना है कि वह इस ऐप से कुछ विज्ञापनों के जरिए जुड़े हुए थे।
यह पूरा मामला 1xBet नामक सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा है। ईडी लगातार उन मशहूर चेहरों को तलब कर रहा है जिन्होंने सीधे या परोक्ष रूप से इस प्लेटफॉर्म को प्रमोट किया है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में एक नया कानून लागू किया है, जिसके तहत असली पैसे वाले ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी ऐप्स पर पाबंदी लगा दी गई है।
Saurabh Dwivedi