बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं प्रारंभिक परीक्षा (PT) शनिवार को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 4 लाख 70 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन परीक्षा से एक दिन पहले तक केवल 3 लाख 45 हजार उम्मीदवारों ने ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड किया। इसका मतलब है कि लगभग 1.5 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा से पहले ही बाहर हो गए हैं।
पिछले साल 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा में भी लगभग 40 हजार छात्रों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड किया था लेकिन परीक्षा देने नहीं पहुंचे थे। इस बार भी आयोग को लग रहा है कि उपस्थिति अपेक्षा से कम रह सकती है।
परीक्षा को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए पूरे राज्य में कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। कुल 37 जिलों में 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक होगी। परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होगा और 11 बजे तक ही अंदर जाने दिया जाएगा। इसके बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश नहीं मिलेगा।
परीक्षा केंद्रों पर तीन स्तरों पर जांच होगी। अभ्यर्थियों को मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स या किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं होगी। आयोग ने यह भी कहा है कि किसी तरह की अफवाह या झूठी खबरों से दूर रहें। अगर किसी को परीक्षा में गड़बड़ी की जानकारी मिले तो वे तुरंत आयोग या जिला प्रशासन को सूचित कर सकते हैं।
इस परीक्षा के माध्यम से लगभग 1298 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। आयोग ने सभी जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं और हर परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी।
किशनगंज जिले में भी परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। यहां जिला मुख्यालय के 10 केंद्रों पर परीक्षा होगी जिसमें करीब 4,956 परीक्षार्थी शामिल होंगे। एसडीएम अनिकेत कुमार लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं और सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश दे रहे हैं।
बीपीएससी ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में शामिल हों और किसी तरह की भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें।