.jpg)
बिग बॉस ने घरवालों को सीजन का पहला कैप्टेंसी टास्क दे दिया है। इस सीजन में शुरुआत से ही घर दो हिस्सों में बंट गया है। वहीं कैप्टेंसी टास्क के दौरान घर के सदस्यों में खूब बहस और लड़ाई देखने को मिली। बिग बॉस के दिए टास्क के नियम के मुताबिक हर राउंड में एक-एक कंटेस्टेंट खेल से बाहर होता गया।
पहले ही राउंड में बसीर ने अमाल मलिक और मृदुल तिवारी वाले घर को बाहर कर दिया। इस दौरान जीशान ने अमाल से मजाक करते हुए पूछा कि अब चप्पल कौन उठाएगा? अमाल ने जवाब दिया "कप्तान उठाएगा" और सब हंस पड़े।
दूसरे राउंड में बसीर, अमाल, मृदुल, आवेज, नगमा और नतालिया ने मिलकर बाकी घर तोड़ने की रणनीति बनाई। इसके बाद बसीर और आवेज ने बैठकर प्लान बनाया कि अभिषेक, प्रणीत, गौरव और जीशान को कैप्टेंसी की रेस से हटाना होगा।
तीसरे राउंड में बाहर हो चुके खिलाड़ी नीलम का घर गिराने का फैसला करते हैं। चौथे राउंड में कंटेस्टेंट्स फिर से अलग-अलग घरों में बंट जाते हैं। बसीर ने साफ कहा कि वह तान्या और प्रणीत को हटाना चाहता है। वहीं जीशान ने भी बाकी खिलाड़ियों से रणनीति बनाकर तय किया कि अभिषेक और गौरव को कप्तान नहीं बनने देना चाहिए।
पांचवें राउंड तक आते-आते बसीर ने घोषणा की कि जीशान, नेहाल और गौरव वाला घर खाली कराया जाएगा।
कैप्टन बनने के दावेदार
आखिर में बिग बॉस ने घोषणा की कि पहला कैप्टन चुनने की दौड़ में कुनिका, अभिषेक और अशनूर बचे हैं।
तान्या अपनी मां याद कर हुई इमोशनल
इस बीच तान्या अपनी मां को याद कर इमोशनल हो गई। उसने कहा कि कोई उसकी मेहनत की तारीफ नहीं करता और वह बर्तन धोते-धोते थक चुकी है। बाद में उसने कुनिका को बताया कि गौरव चाहता है अशनूर कैप्टन बने। यह सुनकर कुनिका गौरव से काफी नाराज़ हो गई।
- YUKTI RAI