
बिग बॉस 19 इस बार शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है। शो में गौहर खान के देवर आवेज दरबार भी पहुंचे हैं। गौहर खुद बिग बॉस की बड़ी फैन हैं और हर सीजन में शो व कंटेस्टेंट्स पर अपनी राय रखती रही हैं। इस बार उन्होंने एक्स हैंडल पर बिग बॉस 19 को लेकर पोस्ट किया, लेकिन वो सपोर्ट आवेज के लिए नहीं बल्कि घर की दूसरी सदस्य कुनिका सदानंद के लिए था।
गौहर ने लिखा, “कुनिका जी के साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है। सब आकर उनसे बदतमीजी करते हैं और चले जाते हैं। वो आपकी मां की उम्र की हैं, इसलिए उनसे अच्छे से पेश आएं। मुझे लगता है उनकी बातों के लहजे को सब गलत समझ रहे हैं।”
कुनिका और नेहल के बीच किचन में हुई बहस
हाल ही के एपिसोड में कुनिका और नेहल के बीच किचन में तीखी बहस हुई। नेहल ने कुनिका से कहा कि थेपले थोड़े पतले बेलें। इस पर कुनिका ने पहले मना किया और बाद में कहा कि वो पतले बेल रही हैं, नेहल चाहें तो खुद आकर देख लें। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई।
सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया
गौहर के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह की बातें लिखीं। किसी ने कहा, “जब आपके सीजन में आपके साथ ऐसा होता था, तब आपको भी बुरा लगता था।” वही एक ने लिखा, “यहां सब बराबर हैं, बार-बार उम्र का कार्ड खेलना सही नहीं।” किसी ने मजाक में पूछा, “क्या गौहर खान कुनिका की पीआर हैं?” तो वहीं एक यूजर ने लिखा, “कुनिका ऐसे निर्देश देती हैं जैसे स्कूल की प्रिंसिपल हों।”
- YUKTI RAI